पानीपत में कोरोना केसों की संख्‍या 1500 पार, 24 घंटे में दो चिकित्‍सक सहित 299 लोग संक्रमित, जानें कहां सबसे ज्‍यादा संक्रमण

Coronavirus Update News पानीपत में कोरोना संक्रमण 1500 पार हो गया है। कुल 1653 एक्टिव मरीज हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में सिविल अस्पताल के दो चिकित्सकों सहित 299 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं 1022 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 09:05 AM (IST)
पानीपत में कोरोना केसों की संख्‍या 1500 पार, 24 घंटे में दो चिकित्‍सक सहित 299 लोग संक्रमित, जानें कहां सबसे ज्‍यादा संक्रमण
पानीपत में कोरोना संक्रमण 15 सौ पार हो गया।

पानीपत, जागरण संवाददाता। कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। सिविल अस्पताल के दो चिकित्सकों, दो कर्मचारियों सहित रविवार को 299 कोरोना संक्रमित मिले हैं, 83 रिकवर हुए हैं। संक्रमितों में पांच साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। विगत दिनों की भांति सबसे अधिक केस रिफाइनरी टाउशिप, माडल टाउन, हशविप्रा के विभिन्न सेक्टरों में मिले हैं।

बता दें कि माह के पहले हफ्ते यानि एक से आठ जनवरी की तुलना में नौ से 16 जनवरी तक साढ़े पांच गुना से भी अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि एक से आठ जनवरी तक जिला में 298 (औसतन 37 केस प्रतिदिन) मिले थे। नौ से 16 जनवरी तक 1670 (औसतन 209 केस प्रतिदिन) मिले हैं। रविवार को रिफाइनरी में 23 केस, माडल टाउन में 20 से अधिक और हशविप्रा के विभिन्न सेक्टरों में 30 से अधिक केस मिले हैं। सुखदेव नगर में छह, गीता कालोनी में तीन, पुलिस लाइन में छह, बीएसएफ कालोनी एनएफएल एरिया में तीन संक्रमित मिले हैं। सिविल अस्पताल की स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ , डेंटल सर्जन कोरोना पाजिटिव हैं।

डा. कादियान के मुताबिक जिला में अभी तक कोरोना 4.92 लाख 779 की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से पाजिटिव मिले 33 हजार 118 में से 30 हजार 823 रिकवर हो गए हैं। 642 मरीजों की मौत हो चुकी है और जिला में फिलहाल 1653 केस एक्टिव हैं।

यहां हैं एक्टिस केस

1022 होम आइसोलेशन में

23 प्राइवेट अस्पताल में

10 अन्य अस्पताल में

598 होम आइसोलेशन के लिए विचारणीय

एक से आठ जनवरी तक केस

01 जनवरी-09

02 जनवरी-10

03 जनवरी-11

04 जनवरी-15

05 जनवरी-20

06 जनवरी-65

07 जनवरी-65

08 जनवरी-103

नौ से 16 जनवरी तक केस

09 जनवरी-116

10 जनवरी-122

11 जनवरी 229

12 जनवरी 169

13 जनवरी 226

14 जनवरी 281

15 जनवरी 228

16 जनवरी 299

chat bot
आपका साथी