Haryana Kaithal Election Result 2019 LIVE क्‍या Randeep Surjewala बरकरार रख पाएंगे Kaithal Assembly की जीत

Haryana Kaithal Election Result 2019 LIVE कैथल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी रणदीप सुरजेवाला और भाजपा प्रत्‍याशी लीलाराम गुर्जर के बीच कड़ी टक्‍कर है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 09:52 AM (IST)
Haryana Kaithal Election Result 2019 LIVE क्‍या Randeep Surjewala बरकरार रख पाएंगे Kaithal Assembly की जीत
Haryana Kaithal Election Result 2019 LIVE क्‍या Randeep Surjewala बरकरार रख पाएंगे Kaithal Assembly की जीत

पानीपत/कैथल, जेएनएन। Haryana Kaithal Election Result 2019 LIVE विधानसभा क्षेत्र कैथल को लेकर इस बार भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार में सीधी टक्कर है। 15 सालों से सुरजेवाला परिवार का गढ़ रहे कैथल में इस बार भाजपा प्रत्याशी लीला राम गुर्जर कड़ी चुनौती दे रहे हैं। यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सा प्रत्याशी बाजी मारेगा? हालांकि लगातार दो बार विधायक रहे सुरजेवाला को टक्‍कर देने के लिए भाजपा को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। भाजपा के लिए पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज करने का मौका है। 

9:50 am: मतगणना को लेकर अंबाला रोड, करनाल रोड और ढांड रोड पर पूरी तरह से बंद। आरकेएसडी कॉलेज और आइजी कॉलेज के पास 500 मीटर एरिया में सभी दुकान, हॉस्पिटल बंद। तीनो सड़कों की सभी गालियां बंद। हर आने जाने वाले से की जा रही है कड़ी पूछताछ। मतगणना केंद्र के आस पास किसी को नही होने दिया जा रहा है खड़ा।

9:45 am: कैथल के पूंडरी में काउंटिंग बंद। निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर सिंह गोलन व भाजपा के वेदपाल के एजेंट भिड़े।

9:23 am:  पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर गोलन आगे दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर भाना।

9:22 am: पहले राउंड में विधानसभा क्षेत्र कलायत से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश 2500 वोटों से आगे, जजपा के सतविंदर राणा दूसरे नंबर पर

9:20 am: पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर गोलन आगे दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर भाना।

9:10am: कैथल के आईजी कालेज में बने पुंडरी विधानसभा के मतगणना केन्द्र पर गिनती के दौरान 12 नबर टेबल पर हुआ विवाद।

9:09am: कैथल विधानसभा में पहले राउंड में 750 वोटों से भाजपा के लीला राम आगे। कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला पीछे।

8:30am:  कैथल से सुरजेवाला आगे।

रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। लीला राम गुर्जर कैथल से पहले भी इनेलो पार्टी से विधायक रह चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी लीला राम के समर्थन में इस बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कैथल में रैली की थी। अमित शाह पहली बार कैथल आए थे और लीला राम के लिए वोट की अपील की थी। उनके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जनसभा की। वहीं सुरजेवाला के पक्ष में इस बार वोट मांगने के लिए कोई भी राष्ट्रीय स्तर का नेता नहीं आया था। बड़े नेताओं के आने का लीला राम को कुछ फायदा मिल सकता है। 

ये था कैथल विधानसभा 2014 का परिणाम  

कैथल सीट से 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जीत हासिल की थी। 2014 में बीजेपी के उम्मीदवार राव सुरेंद्र सिंह, इनेलो से कैलाश भगत थे। चुनाव में पहले स्थान पर रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला को 65524 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर रहे इनेलो प्रत्याशी कैलाश भगत को 41849 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी राव सुरेंद्र को 38171 वोट मिले थे। सुरजेवाला ने 23675 वोटों से जीत हासिल की थी। 

इस बार इतना रहा वोट फीसद

इस बार कैथल विधानसभा क्षेत्र में 73.30 फीसद मतदान हुआ। 2014 में 84.71 फीसद मतदान रहा था। कैथल में 202797 कुल वोट हैं, जिनमें 107861 पुरुष व 94936 महिला मतदाता हैं।   

chat bot
आपका साथी