एथलेटिक मीट में बच्चों ने दिखाया दम

सेक्टर-12 स्थित एसडी विद्या मंदिर में बुधवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:32 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 08:32 AM (IST)
एथलेटिक मीट में बच्चों ने दिखाया दम
एथलेटिक मीट में बच्चों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, पानीपत: सेक्टर-12 स्थित एसडी विद्या मंदिर में बुधवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया। बच्चों ने विभिन्न रेस में हिस्सा लेकर इनाम जीते। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

चेयरमैन रघुनंदन स्वरूप गुप्ता, वाइस चेयरमैन निशांत गुप्ता, सचिव विवेक गुप्ता, ऑडिटर आकाश गर्ग और प्रधानाचार्या सबिता चौधरी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने योगासन से शारीरिक बल व मानसिक योग्यता का परिचय दिया। विद्यार्थियों के समूह ने साड़ी ड्रिल पेश और तिरंगे से विभिन्न आकृतियां बनाकर सबका मन मोह लिया। दसवीं में 90 फीसद और उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को मेडल प्रदान किए गए। ये बने विजेता

बनाना रेस : रोहन प्रथम, केशव द्वितीय और तरुण तृतीय

जलेबी रेस : आराध्य प्रथम, मन्नत द्वितीय और खुशी तृतीय

सैक रेस : मनन प्रथम, खुशमन द्वितीय और मृत्युंजय तृतीय।

टोपी रेस : नैंसी, नविका और इशिका।

गेंद रेस : अरनव, भार्गव और धनंजय अव्वल रहे।

पिरामिड रेस : योगिता प्रथम, सरगुन द्वितीय और हरसीरत तृतीय।

100 मीटर रेस : रोमिक, अरनव और केशव सबसे तेज दौड़े।

बाधा रेस : गोयम, वंश और रौनक ने बाजी मारी।

लेमन स्पून रेस : आद्या, ख्वाहिश व अविका आगे रही।

स्किपिग रेस : सिद्धी प्रथम, श्रेष्ठा द्वितीय और तिश्या तृतीय।

100 मीटर रिले रेस : सान्या, कंगना, चाहत व हंसिका प्रथम, देवांशी, परी, रिया व आस्था द्वितीय और मानसी, प्रांजल, तनिसी व वेदान्या तृतीय।

200 मीटर रिले रेस : अक्षत, अंशुल, एकांश, अर्चित, समकित, हर्षित, तनिष्क व देवांग ने प्रथम, दानिश, ओम, सक्षम, गर्वित, चिराग, मीत, आर्यन व प्रखर ने द्वितीय और मृदुल, नैतिक, हरमन, आरूष, युवराज, हीलियस, पार्थ और अभिज्ञान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी