तनूजा और ज्योति का मुख्यमंत्री करेंगे सम्मान

वर्ष 2016 में फरीदाबाद में आयोजित 5वीं ओपन नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता। आठ नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में गोल्ड सिल्वर व कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 10:19 PM (IST)
तनूजा और ज्योति का मुख्यमंत्री करेंगे सम्मान
तनूजा और ज्योति का मुख्यमंत्री करेंगे सम्मान

जागरण संवाददाता, पानीपत :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह होगा। विभिन्न श्रेणियों में राज्य की 29 महिलाओं को अवार्ड, नौ को सीएम मनोहर लाल प्रशंसा पत्र प्रदान करेंगे। नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीत चुकी पानीपत की ताइक्वांडो खिलाड़ी तनूजा व मतलौडा ब्लॉक की बेस्ट आंगनबाड़ी वर्कर ज्योति का नाम भी सूची में शामिल है। खेल के जुनून से कमाया नाम

नाम तनूजा..बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स) द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। जाटल रोड पर रहती हैं। कक्षा-10 की पढ़ाई करते हुए सेल्फ डिफेंस का डेमो देख किक-पंच मारने का जुनून चढ़ा। वर्ष 2016 में फरीदाबाद में आयोजित 5वीं ओपन नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता। आठ नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीत चुकी हैं। लेबनान में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए तैयारी कर रही हैं। बकौल तनूजा, पिता लाभ सिंह प्राइवेट अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन हैं। मां रीना देवी गृहिणी हैं। बड़ी बहन रूपांशी ने ग्रेजुएशन किया है। छोटा भाई मयंक कक्षा नौ में पढ़ता है। अपना पार्क में लड़कियों को कोचिग देकर हर माह कुछ रकम एकत्र कर अपना खर्च वहन कर रही हैं। इसी पार्क में कुछ मनचलों को सबक अपने पंच से सबक सिखाने के लिए भी खूब वाहवाही मिली थी।

इन प्रतियोगिताओं में जीते मेडल

गोल्ड : वर्ष 2019 में हीरोज कप इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप बैंकाक

गोल्ड : वर्ष 2018 में प्रथम इंडिपेंडेंस कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप, शिमला

सिल्वर : वर्ष 2018 में प्रथम नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, ओडिशा

गोल्ड : वर्ष 2017 में व‌र्ल्ड गेम्स, नेपाल

गोल्ड : वर्ष 2017 में पांचवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, उत्तराखंड

सिल्वर : वर्ष 2017 में इंटरनेशन ताइक्वांडो चैंपियनशिप, जयपुर

कांस्य : वर्ष 2016 में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, श्रीनगर

सिल्वर : वर्ष 2016 में 36वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, उत्तराखंड

गोल्ड : पांचवीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, फरीदाबाद

बेस्ट रेफरी : 16-17 जनवरी को गाजियाबाद, उप्र में बेस्ट रेफरी अवार्ड मतलौडा ब्लॉक की सबसे अधिक शिक्षित वर्कर ज्योति

नाम ज्योति..गांव अदियाना की आंगनबाड़ी वर्कर, दो दिन पहले मतलौडा ब्लॉक की बेस्ट आंगनबाड़ी वर्कर चुनी गईं। इसी श्रेणी में इन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों अवार्ड भी मिलेगा। ज्योति का इतना परिचय नाकाफी है। छह साल के पुत्र अभिनव की मां ज्योति ने बताया कि वर्ष-2015 से गांव की आंगनबाड़ी वर्कर हूं। ब्लॉक में सबसे अधिक शिक्षित (एमए, बीएड, प्रभाकर) वर्कर हूं। बच्चों को औपचारिक शिक्षा देने, गर्भवती महिलाओं-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जागरूक करती हूं। लॉकडाउन काल में 300 से अधिक मास्क खुद तैयार किए, ग्रामीणों को बांटे थे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी हमारी बेटी, सुकन्या, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, पोषण अभियान जैसी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती हूं। ससुर रामरूप शर्मा, सास विद्या देवी, पति पवन शर्मा (गेस्ट टीचर) ने हमेशा घूंघट से बाहर निकलने, समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी