पंचायती सड़क की मिंट्टी बेचने का आरोप

जागरण संवाददाता, समालखा करहंस निवासी जयप्रकाश पुत्र सूरत सिंह ने एसडीएम को शिकायत देकर सरपंच के सस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 07:32 PM (IST)
पंचायती सड़क की मिंट्टी बेचने का आरोप
पंचायती सड़क की मिंट्टी बेचने का आरोप

जागरण संवाददाता, समालखा

करहंस निवासी जयप्रकाश पुत्र सूरत सिंह ने एसडीएम को शिकायत देकर सरपंच के ससुर सहित गांव के कुछ लोगों पर रास्ते की खुदाई कर मिंट्टी बेचने और मनरेगा का काम जेसीबी से कराने का आरोप लगाया है। एसडीएम गौरव कुमार ने खनन अधिकारी को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। जयप्रकाश, संजय और रवींद्र का आरोप है कि गांव के श्मशान से लेकर जीटी रोड स्थित टोयोटा एजेंसी तक मनरेगा के तहत पंचायती रास्ते पर मिंट्टी भरत का काम किया गया है। बाद में इसे पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के कारण मिंट्टी भरत के दौरान सड़क किनारे की पंचायती मिंट्टी अवैध तरीके से खुदाई कर बेची गई है। खुदाई भी जेसीबी से की गई है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को उन्होंने इस बाबत डीसी और एडीसी को शिकायत दी थी। उच्चाधिकारी ने बीडीपीओ को फोन पर काम रुकवाने और मामले की जांच करने को कहा था, लेकिन वैसा नहीं हुआ। आदेश के बाद भी खुदाई चलती रही। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को आरोपी धमकी देने के साथ राजनीतिक धौंस दिखाता है।

सरपंच ससुर सुल्तान सिंह ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है। उसका मामले से लेनादेना नहीं है। वह अपने काम के समय बाहर था, एक सप्ताह बाद आया है।

chat bot
आपका साथी