बस स्टैंड से चेन झपटमार गिरफ्तार, 5000 रुपये बरामद

चेन स्नेचिग के आरोपित उत्तर प्रदेश के जिला शामली के अहमदगढ़ गांव के मंगल को सीआइए-टू ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 08:05 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 08:05 AM (IST)
बस स्टैंड से चेन झपटमार गिरफ्तार, 5000 रुपये बरामद
बस स्टैंड से चेन झपटमार गिरफ्तार, 5000 रुपये बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत : चेन स्नेचिग के आरोपित उत्तर प्रदेश के जिला शामली के अहमदगढ़ गांव के मंगल को सीआइए-टू ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले आरोपित से तीन दिन के रिमांड के दौरान 5000 रुपये बरामद किए। जो कि उसने राहगीर को चेन बेचकर जुटाए थे। पुलिस दूसरे झपटमार की तलाश कर रही है।

सीआइए-टू के एएसआइ सुरेंद्र सिंह की टीम ने गत मंगलवार को बस स्टैंड पर वारदात करने की फिराक में घूम रहे मंगल को गिरफ्तार किया। आरोपित ने चेन झपटमारी की वारदात स्वीकार की। सेक्टर-25 के रमेशचंद्र ने थाना चांदनी बाग पुलिस को शिकायत दी कि जून 2018 में वह घर के बाहर गली में घूम रहा था। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने उसकी चेन झपट ली।

chat bot
आपका साथी