करनाल में देर रात अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, डूबने से एक दोस्‍त की मौत, दो बचे

करनाल में गांव गोंदर के जोहड़ में गिरी कार। एक युवक की डूबने से मौत। दो बचे। हादसा देर रात का है। सभी तीनों साथी ब्रेजा कार से निसिंग से गांव की ओर लौट रहे थे। तभी गांव गोदर के पास हादसा हो गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 11:58 AM (IST)
करनाल में देर रात अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, डूबने से एक दोस्‍त की मौत, दो बचे
करनाल में तालाब में कार गिरी, एक की मौत।

करनाल, जागरण संवाददाता। करनाल के गांव गोंदर में देर रात को एक कार अनियत्रित होकर जोहड़ में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हालांकि मृतक युवक ने गाड़ी में पानी भरता देख भाई को फोन पर सूचना भी दी, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

जानकारी अनुसार गांव गाेंदर वासी करीब 25 वर्षीय रविंद्र व गांव के ही उसके दो साथी देर रात को निसिंग से ब्रेजा कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे गांव पहुंचे तो सड़क किनारे स्थित करीब 15 फीट गहरे जोहड़ में अनियत्रित हुई कार गिर गई। गाड़ी में पानी भरता देख तीनों युवक किसी तरह उससे बाहर निकले तो इसी दौरान रविंद्र ने अपने भाई को हादसे की सूचना भी दी। बाकि दोनों युवक तैरते हुए जोहड़ से बाहर निकलने में कामयाब रहे जबकि रविंद्र को तैरना नहीं आता था।

सूचना पर जब स्वजन व अन्य ग्रामीण जोहड़ पर पहुंचे तो किनारे तक पहुंचे दोनों युवकों ने बताया कि उनके साथ रविंद्र भी था। ग्रामीणों ने उसी समय उसकी तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चल सका। रात को ही गोताखोर बुलाए गए और उन्होंने सर्च अभियान चलाया तो उसका शव बरामद हुआ। यह पता चलते ही स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर थाना निसिंग से पुलिस टीम भी पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ, लेकिन जोहर से बाहर निकले युवकों का कहना है कि अचानक टायर फटने के चलते ही कार अनियंत्रित हो गई थी। मृतक रविंद्र अविवाहित था और वह ट्रक चलाकर अपने परिवार का सहयोग करता था।

chat bot
आपका साथी