जिस भाई को तलाश रहे थे स्वजन, अंबाला में पोस्टमार्टम हाउस में मिला उसका शव

जिस भाई को स्वजन तलाश रहे थे उसका शव अंबाला शहर के पोस्टमार्टम हाउस में मिला। इसे देखकर परिवार के लोगों की आंखें फटी रह गई। उसकी डेडबॉडी पर चोट के काफी निशान थे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 04:09 PM (IST)
जिस भाई को तलाश रहे थे स्वजन, अंबाला में पोस्टमार्टम हाउस में मिला उसका शव
जिस भाई को तलाश रहे थे स्वजन, अंबाला में पोस्टमार्टम हाउस में मिला उसका शव

अंबाला शहर, जेएनएन। जिस भाई को स्वजन तलाश रहे थे उसका शव अंबाला शहर के पोस्टमार्टम हाउस में मिला। इसे देखकर परिवार के लोगों की आंखें फटी रह गई। उसकी डेडबॉडी पर चोट के काफी निशान थे। बाद में उन्हें पता चला कैंटर की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान मोती नगर निवासी जगदीश के रूप में हुई है। मामले में शहर थाना पुलिस ने हंस राज की शिकायत पर कैंटर चालक एवं सुभाष नगर निवासी मनमोहन के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।

इस तरह से हुआ हादसा

मोती नगर निवासी हंसराज ने बताया कि उसका 45 वर्षीय भाई जगदीश मजदूरी का काम करता था। राेजाना की तरह वह सुबह सात बजे काम के लिए घर से निकल जाता था और शाम को छह बजे वापस आ जाता था। लेकिन शनिवार शाम को वह वापस नहीं आया। इसकी परिवार को चिंता होने लगी। जगदीश के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछा, फिर भी कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने खुद तलाश करनी शुरू कर दी। इसी दौरान हंसराज के पास किसी परिचित ने फोन कर सड़क हादसे में जगदीश की मौत हो जाने के बारे में बताया। वह तुरंत शहर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां जगदीश की डेडबॉडी रखी हुई थी। यहां से पता चला जगदीश शहर की मोटर मार्केट में काम के लिए गया था। जब वह महिंद्र कबाड़ी की दुकान पर खड़ा उसी दौरान कैंटर चालक ने गाड़ी को बैक करते समय जगदीश का ध्यान नहीं दिया और उसे टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटा हुआ ले गया। शरीर पर काफी चोटें आने से उसकी मौत हो गई।

---हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के भाई की शिकायत आरोपित मनमोहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच चल रही है।

-राम कुमार, एसएचओ, शहर थाना, अंबाला शहर।

chat bot
आपका साथी