आर्ट ऑफ लिविग ने कराई ऑनलाइन साधना

आर्ट ऑफ लिविग की ओर से श्रीश्री रविशंकर की आवाज में ऑनलाइन साधना सुदर्शन क्रिया कराई गई। प्रात 630 बजे ये साधना शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 07:08 AM (IST)
आर्ट ऑफ लिविग ने कराई ऑनलाइन साधना
आर्ट ऑफ लिविग ने कराई ऑनलाइन साधना

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्ट ऑफ लिविग की ओर से श्रीश्री रविशंकर की आवाज में ऑनलाइन साधना सुदर्शन क्रिया कराई गई। प्रात: 6:30 बजे ये साधना शुरू हुई। देश के कोने-कोने से लगभग 70 से अधिक लोगों ने जुड़ कर साधना की। साधना के पश्चात अपने अपने अनुभव साझा किए। पानीपत में इस ऑनलाइन आयोजन में मुख्य रूप से जोगिदर वर्मा, कुसुम धीमान, नमन गोयल का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी