नीरज हत्याकांड में रेकी करने व हत्यारोपियों को हथियार खरीदने के लिए पैसे देने वाला गिरफ्तार, पहुंचे जेल

चुलकाना निवासी नीरज उर्फ राकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित साहिल उर्फ लूका ने जहां रेकी की थी वहीं रवि ने मुख्य आरोपित आशीष उर्फ जाहरी को अवैध देसी पिस्तौल व गोलियां खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 06:29 PM (IST)
नीरज हत्याकांड में रेकी करने व हत्यारोपियों को हथियार खरीदने के लिए पैसे देने वाला गिरफ्तार, पहुंचे जेल
नीरज हत्याकांड में रेकी करने व हत्यारोपियों को हथियार खरीदने के लिए पैसे देने वाला गिरफ्तार, पहुंचे जेल

जागरण संवाददाता, समालखा : चुलकाना निवासी नीरज उर्फ राकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित साहिल उर्फ लूका ने जहां रेकी की थी, वहीं रवि ने मुख्य आरोपित आशीष उर्फ जाहरी को अवैध देसी पिस्तौल व गोलियां खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिए थे।

सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि चुलकाना निवासी नीरज उर्फ राकी की 21 दिसंबर 2021 को हत्या करने के मामले में आरोपित आशीष उर्फ जाहरी व सोनू उर्फ काला निवासी चुलकाना को चार जनवरी को समालखा अड्डे से काबू किया था। पूछताछ व वारदात में प्रयोग अवैध देसी पिस्तौल तथा बाइक बरामद करने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपितों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया था कि साहिल उर्फ लूका निवासी चुलकाना ने नीरज रैकी कर सूचना दी थी। जबकि रवि ने हथियार व गोलियां खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिए थे।

पुलिस दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद आरोपित साहिल व रवि की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम ने आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर शुक्रवार शाम दोनों को जीटी रोड अनाज मंडी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें शनिवार को अदालत पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस पकड़े गए मुख्य आरोपितों को फरारी के दौरान आर्थिक सहायता व उन्हें हथियार मुहैया कराने के दो आरोपितों को भी जेल भिजवा चुकी है।

chat bot
आपका साथी