रैली के लिए वाहनों की अनुमति देंगे एआरओ

जिलाधीश सुमेधा कटारिया ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदेश जारी किए हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 09:06 AM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 09:08 AM (IST)
रैली के लिए वाहनों की अनुमति देंगे एआरओ
रैली के लिए वाहनों की अनुमति देंगे एआरओ
जागरण संवाददाता, पानीपत : जिलाधीश सुमेधा कटारिया ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी नुक्कड़ नाटक, जनसभा और रैली में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों से संबंधित अनुमति उसी क्षेत्र के एआरओ से लेनी होगी। जिला प्रशासन द्वारा अधिसूचित किए गए स्थानों पर ही प्रचार किया जाना मान्य होगा। एआरओ को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह जब वाहनों की अनुमति प्रदान करें तो आवेदक द्वारा लाउडस्पीकर की अनुमति भी ली जाए। रूट चार्ट की संबंधित पुलिस प्राधिकरण द्वारा अनुमति प्रदान की गई हो। आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। एसडीएम पानीपत और एसडीएम समालखा को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रचार के प्रयोग में लाए जाने वाले लाउडस्पीकर और वाहनों की अनुमति देने का अधिकार होगा। ------------------- प्रतियोगिता में जीते 31 हजार का इनाम जागरण संवाददाता, पानीपत : लोकसभा चुनाव 12 मई को कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर पानीपत जिले में सभी तैयारियां कराई जा रही हैं। 12 अप्रैल तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नवयुवकों के वोट बनवाने का कार्य भी चल रहा है। हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पंजीकरण और मतदान के महत्व को समझाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले व्यक्ति को 31 हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के कुछ मतदाता जानकारी के अभाव में अपनी वोट नहीं बनवा पाते हैं। चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाती। इसी के दृष्टिगत हरियाणा निर्वाचन विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। आगामी 30 अप्रैल तक हरियाणा का कोई भी मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वोट बनवाने और मतदान का महत्व विषय पर पत्र लिख सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 21 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। तृतीय स्थान पर आने वाले दो प्रतिभागियों को 11-11 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 30 व्यक्तियों को 500-500 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में केवल 25 से 28 वर्ष तक के ऐसे युवक युवतियां ही भाग ले सकती है जिन्होंने अपना वोट बनवा लिया हो।
chat bot
आपका साथी