राक्सेड़ा और जौरासी खास से करीब चार दर्जन सोलर बैट्री चोरी

गांव में लगी सोलर लाइटों की बैट्री पर चोरों की पैनी नजर है। चोरों ने विगत दिनों में राक्सेड़ा और जौरासी खास में करीब चार दर्जन सोलर बैट्री चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:35 AM (IST)
राक्सेड़ा और जौरासी खास से करीब चार दर्जन सोलर बैट्री चोरी
राक्सेड़ा और जौरासी खास से करीब चार दर्जन सोलर बैट्री चोरी

जागरण संवाददाता, समालखा : गांव में लगी सोलर लाइटों की बैट्री पर चोरों की पैनी नजर है। चोरों ने विगत दिनों में राक्सेड़ा और जौरासी खास में करीब चार दर्जन सोलर बैट्री चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। सरपंच के मुताबिक जौरासी खास के श्मशान में लगी चार बड़ी सहित गांव की गलियों और चौराहे पर लगी करीब 22 लाइटों की बैटरी और 2 अल्टीनेटर की बैट्री चोरी की है। राक्सेड़ा में भी करीब दो दर्जन सोलर लाइटों की बैटरी चोरी की गई है। बैटरी चोरी होने से दोनों गांव की चार दर्जन सोलर लाइटें शोपीस बनी है। श्मशान घाट सहित सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर अंधेरा छाया है। लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। राक्सेड़ा के सरपंच जय प्रकाश शर्मा ने एसडीएम से मामले की शिकायत की है। एसडीएम अमरदीप जैन ने थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और वारदात पर अकुंश लगाने के आदेश दिए हैं। सरपंच के मुताबिक एक सोलर लाइट की कीमत साढ़े 13 हजार रुपये के करीब है। बैटरियों के आधे दाम में बिक जाने से चोरों की मौज हो गई है। शहर के दुकानदारों से सांठगांठ कर वे बैटरी बेच देते हैं। लोगों को इसकी भनक नहीं लगती है।

chat bot
आपका साथी