Facebook पर हुआ लाइव और लगा लिया फंदा, इस वजह से था परेशान Panipat News

ससुराल से लौटकर एक युवक ने फेसबुक लाइव कर फंदा लगा लिया। देशराज कॉलोनी के गगनजीत ने फंदा लगाने से पहले टीवी की आवाज तेज कर दी थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:14 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:20 PM (IST)
Facebook पर हुआ लाइव और लगा लिया फंदा, इस वजह से था परेशान Panipat News
Facebook पर हुआ लाइव और लगा लिया फंदा, इस वजह से था परेशान Panipat News

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर अपनी जान दे दी। उसने पहले फेसबुक लाइव चलाया और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फेसबुक पर लाइव देख रहे लोग ये मंजर देखकर हैरान रह गए। परिजन जब पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।

देसराज कॉलोनी में ससुराल से लौटे व्यक्ति ने  फेसबुक लाइव कर घर में फंदा लगा लिया। तीन बेटे और पत्नी मायके गई हुई थी। छोटे भाई ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ शव निकाला। 

देशराज कॉलोनी के साहिल ने बताया कि वे तीन भाई हैं। सबसे बड़ा भाई गगनजीत (42) बिजली फिङ्क्षटग का काम करता था। एक महीना पहले भाई काम पर गया था। पीछे से भाभी पूजा छोटे बेटे चार वर्षीय लक्षु और आठ वर्षीय तरुण को साथ लेकर यह कहकर घर से गई थी कि दवा लेने जा रही है, लेकिन काबड़ी रोड कालूपीर कॉलोनी में अपने भाई के पास चली गई। 

ससुराल वाले गगनजीत के साथ गाली-गलौज करते थे। 10 दिन पहले भाई की सास दोनों बच्चों को यहां छोड़ गई थी। बुधवार को गगनजीत तीनों बच्चों को साले के घर के पास छोड़ आया था। घर आकर चाय मांगी। बहन दूध लेने चली गई। गगनजीत ने ऊपर कमरे में जाकर टीवी की आवाज तेज कर दी। 

बहन चाय देने गई तो दरवाजा बंद मिला। सबसे छोटा भाई पंकज घर लौटा और दरवाजा खटखटाया। कुछ देर बाद पंकज ने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा। गगनजीत फंदे पर लटक रहा था। स्लैब पर रखे मोबाइल फोन में फेसबुक लाइव चल रहा था। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। गगनजीत का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।      

chat bot
आपका साथी