एटीएम पास, फिर भी दो दिन में खाते से निकाल गए 80 हजार

एटीएम पास होने के बाद भी बैंक उपभोक्ताओं के खाते से एटीएम से ही पैसे निकल रहे है। ये चौकाने वाली घटना कस्बे में बारह दिन में दो बैंक उपभोक्ताओं के साथ हो चुकी है।

By Edited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 08:40 AM (IST)
एटीएम पास, फिर भी दो दिन में खाते से निकाल गए 80 हजार
एटीएम पास, फिर भी दो दिन में खाते से निकाल गए 80 हजार
पानीपत, जेएनएन। एटीएम पास होने के बाद भी बैंक उपभोक्ताओं के खाते से एटीएम से ही पैसे निकल रहे है। ये चौकाने वाली घटना कस्बे में बारह दिन में दो बैंक उपभोक्ताओं के साथ हो चुकी है। ऐसे ही बीते दो दिन में शहरमालपुर वासी यासिन के खाते से भी अस्सी हजार रुपये निकाल लिए गए। जिसका पता उसे शुक्रवार सुबह फोन पर आए मैसेज से चला। वो तुरंत बैंक पहुंचा और एटीएम को बंद कराया तो उसके खाते में बचे 45 हजार बच सके। इसके बाद मामले की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा। यासिन ने बताया कि उसका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। जिसका उसने एटीएम लिया हुआ है। सात अप्रैल को वह एचडीएफसी बैंक के बाहर लगी मशीन से एटीएम के जरिये पांच हजार रुपये निकलवाकर लाया था। इसके बाद उसने कोई पैसा नहीं निकलवाया, लेकिन शुक्रवार सुबह फोन पर मैसेज देखे तो खाते से 11 को 55 व 12 अप्रैल को 25 हजार रुपये निकाले मिले। जिस पर वो तुरंत बैंक पहुंचा तो उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले जाने की बात कहीं। जबकि एटीएम उसके पास था। उसने तुरंत एटीएम को बंद कराया। यासिन ने बताया कि एटीएम बंद होने पर खाते में बचे 45 हजार रुपये निकलने से बच गए। ये भी बना था ऐसा ही शिकार -- महावटी वासी सुनील कुमार ने 15 मार्च को ¨सडीकेट बैंक में खाता खुलवा दो लाख रुपये जमा कराए थे। कई दिन बाद 1 लाख 20 हजार रुपये निकलवा लिए थे। जिस पर 80 हजार रुपये खाते में रह गए थे। लेकिन 29 की रात को ही एटीएम के जरिये खाते में बचे सारे पैसे निकाल लिए। जबकि उसने भी न तो किसी को एटीएम दिया और न ही पिन कोड सांझा किया। शिकायत के आधार पर करेंगे कार्रवाई -- चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर इंद्र ¨सह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत दी गई है तो उसी आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
chat bot
आपका साथी