पानी, सीवर और नालों का 71.50 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार, ढाई लाख की आबादी को मिलेगी राहत

विनोद जोशी पानीपत शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के तीन बड़े प्रोजेक्ट की जल्द घ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 06:06 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 06:06 AM (IST)
पानी, सीवर और नालों का 71.50 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार, ढाई लाख की आबादी को मिलेगी राहत
पानी, सीवर और नालों का 71.50 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार, ढाई लाख की आबादी को मिलेगी राहत

विनोद जोशी, पानीपत

शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के तीन बड़े प्रोजेक्ट की जल्द घोषणा होने वाली है। पेयजल लाइन, सीवर लाइन व स्ट्राम वाटर लाइन यानी बरसाती नालों की लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 71.50 करोड़ की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर मुख्यालय भेज दी गई है। इन सभी प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिल चुकी है। अब केवल मुख्यमंत्री की तरफ अनुमति मिलने की देरी है। सीएम की घोषणा के साथ ही तीनों प्रोजेक्ट के टेंडर लगाए जाएंगे। इसके बाद वर्कआर्डर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ढाई लाख की आबादी को इसका सीधा फायदा होगा।

शहर में कई जगह ऐसी हैं, जहां पेयजल सप्लाई लाइन, सीवर लाइन व बरसाती नाले पचास साल से ज्यादा पुरानी हो चुके हैं। लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पडता है। शहर में पेयजल व सीवर की सबसे बड़ी समस्या है। कई कालोनियों में तो पेयजल सप्लाई लाइन पुरानी होने के कारण लीकेज व जोड़ टूटने की समस्याएं सामने आ रही हैं। यही हाल सीवर का है। इसकी भी ज्यादातर लाइन ठप हैं। सीवर बैक मारते हैं। बारिश के समय सड़कों पर जलभराव होता है।

जानिए..यहां के सुधरेंगे हालात

बरसत से सनौली, जीटी रोड से बबैल रोड नाका, तहसील कैंप, कच्चा कैंप का क्षेत्र शामिल है। बरसों पुरानी पेयजल सप्लाई लाइन को बदला जाएगा। इसके साथ ही सीवर लाइन व स्ट्राम वाटर लाइन बिछाई जाएगी।

तीनों प्रोजेक्ट पर होंगी इतनी राशि खर्च

- पेयजल सप्लाई लाइन शहर में 76 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 17.25 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।

- सीवर लाइन शहर में 86 किलोमीटर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 34.50 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।

- बरसाती नालों के लिए शहर में 45 किलोमीटर बिछाई जाएगी। इसमें 19.50 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।

निर्माण कार्य के लिए तैयार की विशेष रणनीति

निर्माण के लिए सड़कों को भी खोदा जाता है। इससे लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने प्लान तैयार किया है। जब तीनों प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा तो इस दौरान उखाड़ी गई सड़कों की साथ ही मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए भी निर्धारित बजट शामिल है।

-----------

विधायक की तरफ से डीपीआर आ चुकी है। इसे मुख्यालय भी भेजा चुका है। इन प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नवीन, एक्सईएन, नगर निगम।

-------------

शहर के तीनों बड़े प्रोजेक्ट की संबंधी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी गई है। शहर के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पानी की सप्लाई से लेकर निकासी तक की समस्या दूर हो जाएगी।

प्रमोद विज,विधायक।

chat bot
आपका साथी