कुष्ठ रोग के 375 संभावित व 3 कंफर्म मरीज मिले

जासं, पानीपत : लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन 2017 के तहत स्वास्थ्य विभाग के पांच दिनों के डो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 01:44 AM (IST)
कुष्ठ रोग के 375 संभावित व 3 कंफर्म मरीज मिले
कुष्ठ रोग के 375 संभावित व 3 कंफर्म मरीज मिले

जासं, पानीपत : लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन 2017 के तहत स्वास्थ्य विभाग के पांच दिनों के डोर टू डोर सर्वे में कुष्ठ रोग के 375 संदिग्ध व 3 कंफर्म केस मिल चुके हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. मुनीष गोयल ने बताया कि यह सर्वे 27 अक्टूबर को शुरू किया गया और 9 नवंबर तक चलेगा। टीमों ने पहले दिन 5786, दूसरे दिन 4960, तीसरे दिन 7154, चौथे दिन 6503 व पांचवें दिन कुल 7305 घरों में दस्तक दी। इन पांच दिनों में लगभग 1 लाख 34 हजार लोगों की त्वचा की जांच की गई। जांच के दौरान ही संभावित व कंफर्म केस मिले हैं। संभावित मरीजों को नजदीक की सीएचसी-पीएचसी या सिविल अस्पताल की स्किन ओपीडी में जांच कराने की सलाह दी गई है।

कंफर्म मरीजों का इलाज शुरू करा दिया गया है। डॉ. गोयल ने बताया कि सर्वे के दौरान शहरी क्षेत्र के स्लम व हाई रिस्क एरिया (कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईट भट्टे व कारखाने आदि) पर फोकस रहेगा।

chat bot
आपका साथी