16 करोड़ खर्च हो गए, टूटते-फुटते हाली पार्क को देखने वाला कोई

जागरण संवाददाता पानीपत कभी झील की सैर के लिए मशहूर हाली पार्क को निगम अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:32 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:32 AM (IST)
16 करोड़ खर्च हो गए, टूटते-फुटते हाली पार्क को देखने वाला कोई
16 करोड़ खर्च हो गए, टूटते-फुटते हाली पार्क को देखने वाला कोई

जागरण संवाददाता, पानीपत : कभी झील की सैर के लिए मशहूर हाली पार्क को निगम अधिकारियों की अनदेखी ने बदहाल कर दिया है। साढ़े 16 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी पार्क की सूरत में बदलाव नहीं आया है। पार्क को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है। आलम ये है कि दिन में भी अक्सर नशेड़ी यहां शराब पीते दिखने लगे हैं।

रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे जागरण संवाददाता ने पार्क का दौरा किया तो कुछ संदिग्ध दीवार फांदकर भाग खड़े हुए। मंच के नीचे कुछ युवक शराब पीते नजर आए। आस-पास के लोगों ने बताया कि दिन ढलते ही यहां असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं। 23 एकड़ में बने हाली पार्क में आमजन का आवागमन दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। पुलिसकर्मी यहां गश्त नहीं करते। नशेड़ी इसे मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की सबसे सुरक्षित जगह मानने लगे हैं।

विधायक विज कर चुके है चर्चा, नहीं कोई सुधार

विधायक प्रमोद विज बदहाल हो रहे हाली पार्क पर निगम अधिकारियों से चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने फटकार लगाकर जल्द से जल्द पार्क में दोबारा कामकाज शुरू कराने के आदेश दिए थे। तब भी सुधार नहीं हो रहा। काम ठप है।

chat bot
आपका साथी