उम्मीद पर फिरा पानी, नहीं मिला पंचकूला को मेडिकल कॉलेज

हरियाणा के बजट में इस बार भी पंचकूला को मेडिकल कॉलेज नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:19 AM (IST)
उम्मीद पर फिरा पानी, नहीं मिला पंचकूला को मेडिकल कॉलेज
उम्मीद पर फिरा पानी, नहीं मिला पंचकूला को मेडिकल कॉलेज

राजेश मलकानियां, पंचकूला : हरियाणा के बजट में इस बार भी पंचकूला को मेडिकल कॉलेज नहीं मिला। प्रदेश में चार जगह मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रावधान रखा गया है लेकिन पंचकूला का नंबर नहीं लगा। जबकि 24 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास रैली पंचकूला में मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-4 में 32 एकड़ की जमीन पर एक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी परंतु बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। इसका निर्माण के प्रथम फेज में कुल कीमत 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी स्वीकृति दे दी थी व वित्त मंत्री ने इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 25 करोड़ के बजट का प्रावधान विधानसभा सत्र 2016-17 बजट में भी रखा था। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश बजट में पंचकूला के हाथों से मेडिकल कॉलेज निकल गया। सरकार ने की थी जमीन की डिमांड

हरियाणा सरकार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जगह मांगी थी तो हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा), टाउन एंड कंट्री प्लानिग डिपार्टमेंट ने एमडीसी सेक्टर-4 में 32 एकड़ जगह मेडिकल कॉलेज के लिए सही बताई थी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी इसका समर्थन किया था। एचएसवीपी ने पंचकूला में मेडिकल कॉलेज के लिए जगह का प्रपोजल दिया था। जिसके संदर्भ में मीटिग बुलाई थी। सेक्टर-32 जीएमसीएच चंडीगढ़ के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनाए जाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए जगह फाइनल होने के बाद इसका डिजाइन जीएमसीएच के आधार पर तैयार किया जाना था। नड्डा से भी की गई थी भेंट

तत्कालीन राज्यमंत्री ज्ञानचंद गुप्ता उस समय के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मिले थे। नड्डा ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पंचकूला में मेडिकल कॉलेज खोलने संबंध फाइल उनके पास आने पर जल्द मंजूरी दे दी जाएगी। लेकिन निदेशक, चिकित्सा व शिक्षा अनुसंधान विभाग से 11 मार्च 2019 को आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी कि मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल के निर्माण के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई है व भविष्य में क्या योजना है। जिसके जवाब में 10 अप्रैल 2019 के पत्र पर विभाग ने विजय बंसल को यह स्पष्ट कर दिया था कि वर्तमान में पंचकूला में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के मामले को स्थगित कर दिया गया है। संभावना थी कि वर्ष 2020-21 के बजट में पंचकूला का नंबर लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी