श्री पटना साहिब के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाएगी हरियाणा सरकार

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के समापन अवसर पर हरियाणा से दो स्पेशल ट्रेन पटना जाएंगी। यात्रा का खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 08:58 PM (IST)
श्री पटना साहिब के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाएगी हरियाणा सरकार
श्री पटना साहिब के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाएगी हरियाणा सरकार

जेएनएन, चंडीगढ़। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के समापन अवसर पर श्री पटना साहिब में 22 से 25 दिसंबर तक समारोह होगा। समारोह में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री पटना साहिब के लिए 22 दिसंबर को अंबाला एवं सिरसा से दो विशेष रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी।

हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीरपाल सरो ने राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। इस यात्रा का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। प्रत्येक जिले में नगर मजिस्ट्रेट को यात्रा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

समीरपाल सरो ने बताया कि हर जिले में अधिकतम 140 श्रद्धालुओं का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। 22 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे अंबाला से रेलगाड़ी चलेगी जो कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली होते हुए 23 दिसंबर को दोपहर लगभग तीन बजे श्री पटना साहिब पहुंचेगी। 22 दिसंबर को ही साढ़े दस बजे सिरसा से दूसरी रेलगाड़ी चलेगी जो हिसार, भिवानी, रोहतक और दिल्ली के रास्ते 23 दिसंबर को शाम पांच बजे श्रीपटना साहिब पहुंचेगी।

निदेशक के अनुसार यात्रियों के खाने, पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई श्रद्धालु जाना चाहता है तो उसका पंजीकरण आवेदन के साथ उपायुक्त  कार्यालय में 19 दिसंबर शाम पांच बजे तक जमा कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में हड़ताली 3728 एनएचएम कर्मियों को थमाए गए बर्खास्ती के लेटर

chat bot
आपका साथी