खटौली के प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वाल खस्ता हाल

क्षेत्र के गांव खटौली में स्थित प्राइमरी स्कूल की खस्ता हाल बाउंड्री वाल लगभग आधे से ज्यादा गिर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:34 AM (IST)
खटौली के प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वाल खस्ता हाल
खटौली के प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वाल खस्ता हाल

संस, रायपुररानी : क्षेत्र के गांव खटौली में स्थित प्राइमरी स्कूल की खस्ता हाल बाउंड्री वाल लगभग आधे से ज्यादा गिर चुकी है। वहीं, बाकि की दीवार किसी भी समय गिर सकती है और इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। बावजूद विभाग किसी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों रवनीत, प्रदीप सिंह, रामपाल, रणवीर सिंह, पवन, विनोद कुमार, जगदीप सहित कई लोगों ने बताया कि स्कूल के साथ गली है जिसमें पूरा दिन आवाजाही रहती है व हररोज कुछ हिस्सा गिरने के कारण प्राइमरी स्कूल में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी यह दीवार खतरा बनी हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली में उच्चस्तरीय सुधार व पहले से अधिक फंड जारी करने के कई दावे किए जा रहे हैं, लकिन विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। लापरवाह अधिकारी मुख्यमंत्री के की कार्रवाई की मांग पंचकूला विधायक एवं सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चंद गुप्ता के पीए व बरवाला मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं गांव खटौली के स्थानीय निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि हमने इस संबंध में कई बार डीईओ को लिखित व मौखिक रूप से बताया, लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे जिस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख मामले के बारे सूचित कर लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कई बार रिपेयर विग को भेजा एस्टीमेट, पर नहीं मिली अप्रूवल

स्कूल की हेड टीचर सुमन ने बताया कि जर्जर दीवार के बारे में कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों सहित सभी संबंधित कार्यालय में लिखित रूप में सूचित किया, लेकिन आज तक कोई फंड जारी नहीं किया गया। बरवाला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा ने बताया कि हमने पूरी एस्टीमेट व रिपोर्ट तैयार कर रिपेयर विग को भेज दी थी, लेकिन विभाग के माध्यम से आज तक अप्रूवल नहीं मिली। एलिमेंट्री शिक्षा विभाग की जिला पंचकूला अधिकारी निरूपमा कृष्ण ने बताया कि कार्यालय की ओर से प्रदेश सरकार को रेनोवेशन संबंधी कार्य बारे पूरा एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है फंड रिलीज होते ही कार्य करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी