शिक्षक ने पहले छात्राओं को पीटा फिर परिजनों और पुलिस से उलझी

परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 09:05 PM (IST)
शिक्षक ने पहले छात्राओं को पीटा फिर परिजनों और पुलिस से उलझी
शिक्षक ने पहले छात्राओं को पीटा फिर परिजनों और पुलिस से उलझी

जागरण संवाददाता, पंचकूला : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 की महिला शिक्षक ने पहले तो छात्राओं को बुरी तरह पीटा और जब उसकी शिकायत करने अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो टीचर ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिसवालों से भी शिक्षक ने बदसलूकी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि सेक्टर-15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को सोमवार को उनकी कक्षा इंचार्ज ने बुरी तरह पीटा। छात्राओं ने स्कूल ¨प्रसिपल से लिखित में शिकायत की और घर जाकर अपने परिजनों को इस बारे में बताया। छात्राओं ने बताया कि टीचर उनको कई बार पहले भी पीट चुकी हैं और अनाप-शनाप बातें करती हैं। बच्चों को यहां तक कह दिया कि मैं तुम्हे छत से धक्का दे दूंगी। टीचर की कई बार ¨प्रसिपल से शिकायत की है। शिकायत में यहां तक कहा है कि उन्हें अच्छे टीचर की जरूरत है न कि ऐसे टीचर की। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर से मिले। हाथापाई के बाद परिजन पहुंचे चौकी

महिला टीचर परिजनों से उलझने लगी और उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद बच्चों के परिजन टीचर की शिकायत करने सेक्टर-15 पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मियों को टीचर को चौकी में बुलाने के लिए भेजा गया। टीचर ने उनके साथ भी बदसलूकी करनी शुरू कर दी। जैसे-तैसे टीचर को चौकी में लाया गया। वहां पर महिला टीचर ने एक पुलिसकर्मी के हाथ पर काट लिया। पहले भी इस टीचर के खिलाफ की जा चुकी है शिकायत

सेक्टर-15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ¨प्रसिपल व स्कूल स्टाफ ने डायरेक्टर ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा व जिला शिक्षा अधिकारी को 25 जुलाई 2017 में इसी महिला टीचर के खिलाफ स्कूल में उदंडता एवं अनुशासनहीनता की शिकयत दी थी। आरोप है कि टीचर पिछले करीब 5 सालों से लगातार पूरे स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं को अश्लील एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए परेशान करती रहती है। मेरे संज्ञान में मामला आ गया है, ब्लॉक अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-एचएस सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी महिला शिक्षक को पुलिस में शिकायत मिलने के बाद बुलाया गया था। उन्होंने कुछ हंगामा अवश्य किया है, लेकिन इसके पीछे कारण क्या है, वह जानने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

-थाना प्रभारी, सेक्टर-14

chat bot
आपका साथी