एक्शन मोड में स्पीकर, पंचकूला के अधिकारियों की लगाई क्लास

हरियाणा विधानसभा स्पीकर बनने के बाद ज्ञानचंद गुप्ता पूरे एक्शन मोड में चल रहे हैं। एक सप्ताह के बाद दूसरी बार ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सभी अधिकारियों को तलब कर उनकी क्लास ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:13 AM (IST)
एक्शन मोड में स्पीकर, पंचकूला के अधिकारियों की लगाई क्लास
एक्शन मोड में स्पीकर, पंचकूला के अधिकारियों की लगाई क्लास

राजेश मलकानियां, पंचकूला : हरियाणा विधानसभा स्पीकर बनने के बाद ज्ञानचंद गुप्ता पूरे एक्शन मोड में चल रहे हैं। एक सप्ताह के बाद दूसरी बार ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सभी अधिकारियों को तलब कर उनकी क्लास ली। पंचकूला की डेवलपमेंट के लिए दिशा निर्देश दिए और कहा कि कोताही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। गुप्ता ने 13 नवंबर को पहली बैठक पंचकूला के रेड बिश्प होटल में ली थी और दूसरी बैठक हरियाणा विधानसभा के मीटिग हॉल में हुई। गुप्ता जब से विधानसभा स्पीकर बने हैं, तब से उनके पास शहर के अतिक्रमण को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं और अब उन्होंने अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। स्पीकर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि कहीं पर भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर सेक्टर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। रेहड़ी फड़ी, नारियल, रुई, धोबियों को हटाने के लिए प्रशासन, नगर निगम, एचएसवीपी और पुलिस को मिलकर काम करना होगा। गुप्ता ने माना शहर में पहुंच रहा नशा

वहीं, विस स्पीकर ने शहर में नशा करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। कॉलोनियों, सेक्टरों और युवाओं तक नशा पहुंच रहा है, उसे रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। साथ ही पंचकूला को लावारिस मवेशियों निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए। सड़कों पर पशु छोड़ने वालों पर होगा केस

नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि लावारिश पशुओं के लिए गोशाला का निर्माण हो रहा है, जिसे लीज पर दे दिया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि जो लोग अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ते हैं, उन पर पुलिस केस दर्ज करे। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या में पर निगम प्रशासक जोगपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि स्ट्रे डॉग्स को जहां से पकड़ा जाता है, स्टरलाइजेशन के बाद वहीं पर वापस छोड़ना पड़ता है। शहर में 90 प्रतिशत कुत्तों का स्टरलाइजेशन हो चुका है। घायल कुत्तों के लिए डॉग पोंड बनाया जा रहा है, लेकिन ठीक होने के बाद उन्हें भी वहीं छोड़ना पड़ेगा, जहां से लेकर आते हैं। जनता दरबार में सुनी जाए लोगों की समस्याएं

गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्वच्छ पंचकूला अभियान में योगदान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के साथ एचएसवीपी और प्रशासन के अधिकारियों को भी स्वच्छ पंचकूला के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए प्रत्येक माह पंचकूला व बरवाला में जनता दरबार का आयोजन करे ताकि लोगों को समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अनुशासन का पालन करते हुए समय पर अपने कामों को निपटाएं। सभी विकास कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखे।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डीसी मुकेश आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एडीसी मनिता मलिक, एचएसवीपी की संपदा अधिकारी ममता शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद थे।रिपोर्ट-राजेश मलकानियां

chat bot
आपका साथी