ट्यूबवेल में आया सीवरेज का पानी, लोगों में फैला डायरिया, दो लड़कियों की मौत

गांव शाहपुर में बनी झुग्गियों के लोगों में गंदा पानी पीने से डायरिया फैल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:38 AM (IST)
ट्यूबवेल में आया सीवरेज का पानी, लोगों में फैला डायरिया, दो लड़कियों की मौत
ट्यूबवेल में आया सीवरेज का पानी, लोगों में फैला डायरिया, दो लड़कियों की मौत

सौरव बत्रा, पिजौर : हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बने गांव शाहपुर में बनी झुग्गियों के लोगों में गंदा पानी पीने से डायरिया फैल गया है। जिसके चलते दो लड़कियों की मौत के बाद पिछले तीन दिन से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शाहपुर गांव में डेरा जमाए हुए हैं। शुक्रवार को पूरा दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और लोगो के सैंपल लिए गए। मंगलवार को डायरिया के चलते झुग्गी में रहने वाली दो लड़कियों की मौत के बाद से शुक्रवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 लोगों को इलाज के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में रेफर किया गया है। मंगलवार को 15, बुधवार को 9 व वीरवार को 5 मरीजों को शाहपुर से पंचकूला इलाज के लिए भेजा गया था। टीम के साथ मौके पर डटे अधिकारी

शाहपुर गांव में बनी झुग्गियों में रहने वाली दो लड़कियों की मंगलवार सुबह डायरिया के चलते मौत हो गई थी। इलाके की एएनएम द्वारा सूचना मिलते ही नानकपुर पीएचसी में तैनात एमओ डॉ. मनीष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी थी। यहां तक कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन भी कर दिया। जनस्वास्थ्य विभाग, पीजीआइ चंडीगढ़ और साथ लगते हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को भी मौके पर बुलाया गया और प्रत्येक घर की चेकिंग की गई। दूषित पानी की सप्लाई करवाई गई बंद

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो शाहपुर में बनी करीब 700 झुग्गियों में एक ट्यूबवेल से पानी सप्लाई किया जा रहा था। उस ट्यूबवेल के पानी में सीवरेज का पानी मिलने के चलते डायरिया फैला है। डायरिया के कारणों का पता चलने के बाद ट्यूबवेल का दूषित पानी बंद करवाकर स्टोरेज के लिए बने दस-दस हजार लीटर के 4 टैंकों को खाली करवा बाहर से टैंकर के पानी में ब्लीचिग पाउडर डलवाकर लोगों को सप्लाई किया जा रहा है। हालात काबू में हैं : नरवाल

पंचकूला के डीएसएमओ डॉ. आरके नरवाल ने बताया कि यह पानी से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए रोगी साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। पानी उबालकर ठंडा होने पर पीएं, बर्तन साफ रखें, शौच जाने के बाद अच्छे से हाथ साफ करें, खुले में शौच न करें। जिससे बारिश से शौच जल स्त्रोत में न मिले। रोगी ओआरएस तथा नीबू, चीनी व नमक का घोल लगातार लें। हालात काबू में हैं और मौके पर अस्थायी डिस्पेंसरी बनाई गई है। लगातार लोगों की व पानी की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी