हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57 फीसद से ऊपर, 427 मरीज और ठीक, 490 केस मिले

हरियाणा में कोरोना मरीजाें की रिकवरी दर में तेजी से वृद्धि हाे रही है और यह 57 फीसद से अधिक हो गई है। राज्‍य में 427 और मरीज ठीक हुए हैं तो 490 नए केस मिले हैंं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:00 AM (IST)
हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57 फीसद से ऊपर, 427 मरीज और ठीक, 490 केस मिले
हरियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57 फीसद से ऊपर, 427 मरीज और ठीक, 490 केस मिले

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में काेरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधर हो रहा है। राज्‍य में 427 और कोरोना मरीज के ठीक होकर अस्‍पतालोें से डिस्‍चार्ज हुए। राज्‍य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 57.66 फीसद पहुंच गई है। हालांकि 490 नए मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है। दस लोगों की मौत भी हुई और 67 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल चार हजार 897 मरीज अस्पतालों में हैं, जबकि छह हजार 925 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। 188 की मौत हो चुकी है।

10 मरीजों की मौत, गुरुग्राम में छह, रेवाड़ी में तीन और फरीदाबाद में एक मरीज ने दम तोड़ा

नए मरीजों में 16 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 201, गुरुग्राम में 117, रेवाड़ी में 48, सोनीपत में 29 संक्रमित मिले।  इसके साथ ही गुरुग्राम में 133, फरीदाबाद में 78, सोनीपत में 59, रेवाड़ी में 36, रोहतक में 26, नारनौल में 19, यमुनानगर में 16, अंबाला में 15, पलवल में 12, भिवानी में 11, करनला में आठ, नूंह में सात, सिरसा में तीन, चरखी दादरी में दो, पंचकूला व यूएस रिर्टन से एक-एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। कोरोना से गुरुग्राम में छह, रेवाड़ी में तीन और फरीदाबाद में एक मरीज ने दम तोड़ा।

चार हजार 767 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.29 फीसद पर पहुंच गया है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 12 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर जांच का आंकड़ा  नौ हजार 139 पर पहुंच गया है। मृत्युदर 1.57 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 188 मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी तक 188 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 131 पुरुष और 57 महिला शामिल हैं। गुरुग्राम  में 75, फरीदाबाद में 65, सोनीपत में 11, रोहतक में सात, पानीपत में छह, जींद व रेवाड़ी में चार-चार, झज्जर, अंबाला, भिवानी व करनाल में तीन - तीन, पलवल में दो तथा हिसार व चरखी दादरी में एक - एक मरीज की मौत हो चुकी है।

अब तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 4762, फरीदाबाद में 2797, सोनीपत में 954, रोहतक में 481, अंबाला में 299, पलवल में 280, भिवानी में 316, करनाल में 236, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 201, झज्जर में 208, रेवाड़ी में 218, नूंह में 160, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 112, पंचकूला में 99, फतेहाबाद में 94, जींद में 96, सिरसा व यमुनानगर में 90-90, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 तथा चरखी दादरी में 69 मरीज मिले हैं।

गुरुग्राम में 2877, फरीदाबाद में 1306, सोनीपत में 574, झज्जर में 132, रोहतक में 405, नूंह में 128, पानीपत में 98, पलवल में 190, अंबाला में 182, हिसार में 101, करनाल में 154, नारनौल में 144, जींद में 36, पंचकूला व यमुनानगर में 50-50, कुरुक्षेत्र में 66, भिवानी में 96, सिरसा में 70, फतेहाबाद में 67, कैथल में 52, रेवाड़ी में 82, चरखी दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे छह मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

---------

कोरोना मीटर

नए संक्रमित :  490

नई मौत :   10

कुल संक्रमित : 12,010

अब तक स्वस्थ : 6,925

एक्टिव केस : 4,897

कुल मौत : 188

सक्रिय केस/ दो दिन पहले,4897/4940

स्वस्थ हुए / दो दिन पहले, 6925/ 5916

कुल मौतें / दस लाख पर, 188/7.52

दो दिन पहले कुल मौतें/ दस लाख पर,169/6.76

कुल संक्रमित / 10 लाख पर,12010/ 480.4

दो दिन पहले कुल संक्रमित/ दस लाख पर,11025 /441

कुल टेस्ट / दस लाख आबादी पर, 2.31 लाख /9240

chat bot
आपका साथी