हरियाणा में कोराना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ी, अब सिर्फ 4740 एक्टिव केस

हरियाणा में कोरोना मरीजाें के रिकवरी की रेट लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में अब तक मिले मरीजों की संख्‍या 19904 हो गई है लेकिन एक्टिव मरीज 4740 ही हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 08:25 AM (IST)
हरियाणा में कोराना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ी, अब सिर्फ 4740 एक्टिव केस
हरियाणा में कोराना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ी, अब सिर्फ 4740 एक्टिव केस

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के शिकार हुए लोगों का ग्राफ 20 हजार के पास पहुंच गया है, लेकिन इनमें से सिर्फ 4740 ही अभी एक्टिव मरीज हैं। अभी तक जो 19 हजार 934 लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 14 हजार 904 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। राज्‍य में अब तक कोरोना से 290 लोगों की मौत हुई है।

394 और मरीजों ने दी कोरोना को मात, तीन की मौत, 565 नए केस मिले

प्रदेश में 394 और मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे तो तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। 20 जिलों में 565 नए केस मिले। सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 111, नारनौल में 68, हिसार व रेवाड़ी में 66-66, सोनीपत में 50, पानीपत में 38, अंबाला में 27, रोहतक व करनाल में 24-24, नूंह में 18, झज्जर में 16 पलवल में 15, सिरसा में दस, जींद में आठ, भिवानी में सात, फतेहाबाद, कैथल व पंचकूला में पांच-पांच, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में एक-एक संक्रमित मिला है।

पॉजिटिव रेट 5.75 फीसद, मृत्युदर 1.45 फीसद व रिकवरी रेट 74.77 फीसद हुआ

फरीदाबाद में 132, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 44, पलवल में 28, भिवानी, नारनौल व नूंह में नौ-नौ, अंबाला में आठ, करनाल में सात, जींद, हिसार व फतेहाबाद में तीन-तीन, सिरसा, यमुनानगर व सिरसा में एक-एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं रोहतक, अंबाला व फतेहाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

पांच हजार 730 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।

प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.75 फीसद, मृत्युदर 1.45 फीसद व रिकवरी रेट 74.77 फीसद है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 20 दिन पर पहुंच गई है। अभी तक गुरुग्राम में 103, फरीदाबाद में 98, सोनीपत में 20, रोहतक में 13, करनाल में आठ, पानीपत व हिसार में सात, अंबाला में छह, रेवाड़ी में पांच, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में चार-चार तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नूंह, नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

-----

कोरोना मीटर

नए संक्रमित : 565

नई मौत :   3

कुल संक्रमित : 19,934

अब तक स्वस्थ : 14,904

एक्टिव केस : 4,740

कुल मौत : 290

हरियाणा की तस्वीर (पिछले दो सप्ताह के दौरान)

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 169.28,स्वस्थ दर,74.77

10 लाख पर टेस्ट,13899

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर, 24.55

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.45

3त्न पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण की दर में रोजाना औसत वृद्धि

----------------

पांच दिनों में बदलाव

तारीख, कुल संक्रमित, सक्रिय केस,स्वस्थ हुए, कुल मौतें

 (पिछले दिन से कमी वृद्धि)

6 जुलाई,17504(+956),3893(-138)13335(+1078)276+16

7 जुलाई,17999(+495), 4075(+182)13645(+310)279+03

8 जुलाई,18690(+691), 4302(+227)14106(+461)282+03

9 जुलाई, 19369(+679), 4572(+270)14510(+404)287+05

10 जुलाई,19934 (565+),4740 (168+)14904(394+)290+03

chat bot
आपका साथी