हैलो हैलो.. न्यू सचिवालय में आग लगी है, जल्दी फायर ब्रिगेड भेजो

न्यू मिनी सचिवालय में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:19 AM (IST)
हैलो हैलो.. न्यू सचिवालय में आग लगी है, जल्दी फायर ब्रिगेड भेजो
हैलो हैलो.. न्यू सचिवालय में आग लगी है, जल्दी फायर ब्रिगेड भेजो

जागरण संवाददाता, पंचकूला

न्यू मिनी सचिवालय में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड कार्यालय में आग लगने की कॉल की गई और दो मिनट के भीतर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाने और फंसे लोगों को बचाने के लिए उपाय करते दिखे। मॉक ड्रिल में सभी विभागों ने पूर्ण सामंजस्य के साथ काम किया। इसका मुख्य उद्देश्य सभी विभागों को संवेदनशील बनाना है ताकि किसी भी समय आने वाली आपदा के समय त्वरित कार्यवाही करते हुए जान माल के नुकसान को कम किया जा सके। आपदा के आपातकाल के समय लोगों को तुरंत राहत पहुंचाना और सभी प्रकार की उपचार सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना होता है। इसके अलावा संपत्ति के नुकसान को भी कम करना रेस्क्यू ऑपरेशन टीमों का अहम कार्य होता है ताकि जनता के सहयोग से राहत कार्य में लगी हुई टीमें तत्काल राहत पंहुचा सके।

उपायुक्त मुकेश आहूजा ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान रेस्क्यू टीमों ने सार्थक प्रयास किए। इन टीमों द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए जान माल के नुकसान को कम करने का कार्य किया। इसी प्रकार अचानक आने वाली आपदा के समय के दौरान ये टीमें बिना समय गंवाए तुंरत घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने का काम करे। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा विभाग, रेडक्रॉस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं एनवाईके वाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। मॉक ड्रिल में इंसिडेंट कमांड पॉस्ट, हेल्प डेस्क, प्राथमिक उपचार पॉस्ट, मीडिया ब्रिफिग पॉस्ट, रेडक्रॉस रेस्क्यू टीमों सहित अलग-अलग केंद्र बनाकर कार्य किया।

मॉक ड्रील में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस, होमगार्ड, राजस्व आपदा प्रंबधन विभाग, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने मेहनत के साथ काम किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश सिधू, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह तहसीलदार पुण्यदीप, वीरेंद्र गिल, रेडक्रॉस सचिव विजय लक्ष्मी, आपदा प्रबंधन इंचार्ज अनीता ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी