सड़क हादसे में जोमैटो ब्वॉय की मौत, परिजनों का हंगामा

बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:13 AM (IST)
सड़क हादसे में जोमैटो ब्वॉय की मौत, परिजनों का हंगामा
सड़क हादसे में जोमैटो ब्वॉय की मौत, परिजनों का हंगामा

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सेक्टर-12ए की एंट्री मोड़ पर बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक जोमैटो ब्वॉय को टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीसीआर नंबर आठ पर तैनात ईएचसी मनजीत सिंह ने बताया कि रात लगभग सवा दो बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर वायरलैस पर मैसेज आया कि सेक्टर-12ए की एंट्री मोड़ पर कोई एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद होमगार्ड जवान अशोक कुमार को लेकर वह मौके पर पहुंचे, तो एक युवक सड़क पर गिरा हुआ था। पास ही एक मोटरसाइकिल भी था। मनजीत सिंह ने बाइक का फोटो लेने के बाद बाइक साइड खड़ी कर दी और युवक को पीसीआर में नागरिक अस्पताल से ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल मिला जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक की पहचान सन्नी निवासी खड़क मंगोली, पुराना पंचकूला के रूप में हुई है। यह युवक रात को जोमैटो के जरिये लोगों को खाना सप्लाई करता था। देर रात भी वह खाना सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई पर रोष

मृतक के परिजनों और जोमैटो डिलीवरी युवकों ने पुलिस की कार्रवाई पर कड़ा रोष जताया। उन्होंने कहा कि रात को सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक को ढूंढ़ने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई। शहर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनमें भी आरोपित कार चालक का पता नहीं लगाया। पुलिस से सीसीटीवी कैमरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैमरे चल नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं, पुलिस ने यहां तक कहा कि जब दिन में कैमरे में कुछ नहीं दिखता, तो रात के समय क्या दिखेगा। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने एक वाहन चालक को पकड़ा था लेकिन बाद में छोड़ दिया। परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे अजय गौतम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि पुलिस से आरोपित चालक के बारे में पता लगाने के लिए कहा जाएगा। पिता की भी हो चुकी मौत

सन्नी के पिता की 20 साल पहले इसी तरह एक्सीडेंट में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पंचकूला के मोर्चरी के बाहर सभी डिलीवरी ब्वॉय अपनी एक दिन की छुट्टी करके वहां पहुंचे। उन्होंने जब तक आरोपित को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक हम से सन्नी के शव का संस्कार नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी