पंचकूला में इनेलो को झटका, कई पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

जागरण संवाददाता, पंचकूला : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दुष्यं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:05 PM (IST)
पंचकूला में इनेलो को झटका, कई पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
पंचकूला में इनेलो को झटका, कई पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

जागरण संवाददाता, पंचकूला : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दुष्यंत व दिग्विजय चौटाला को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकालने के बाद अब पंचकूला में कई पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है। पंचकूला में इनेलो के किसान सेल के महासचिव दिलबाग नैन, व्यापार सेल के प्रधान हरबंस सिंगला, लीगल सेल के प्रधान मदन जस्सल, यूथ इनेलो जिला प्रधान सोनू हरयौली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, नगर निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी ओपी सिहाग ने दुष्यंत चौटाला के समर्थन का एलान किया है। वरिष्ठ नेता दिलबाग नैन ने कहा कि 7 अक्टूबर की गोहाना रैली के घटनाक्रम के बाद पार्टी से सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निकाल दिया गया है, उनका कसूर सिर्फ इतना था कि रैली में समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए। लेकिन पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया। दुष्यंत और दिग्विजय ने किया शानदार काम

नैन ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और डॉ. अजय सिंह चौटाला को एक षड्यंत्र के तहत जेल भिजवाया गया था, जिसके बाद से दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला ने बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी में पार्टी को सींचा और सत्ता की दहलीज तक लेकर आए। लेकिन अब एक साजिश के तहत पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसका हमें काफी दुख है। इसलिए हमने पार्टी छोड़ने का एलान किया है और जहा दुष्यंत होंगे, वहीं हम होंगे। ओपी सिहाग ने बताया कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश की युवा पीढ़ी ही नहीं, बल्कि हर जनमानस को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने हर कदम पर पार्टी को मजबूती दी है, लेकिन अब इस प्रकार से एक षड्यंत्र के तहत दोनों युवाओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जोकि अलोकतात्रिक है। इन लोगों ने दिया समर्थन

मौके पर जिला प्रधान इनसो पंकज पवार, जिला मीडिया इंचार्ज विकास मलिक, ऑल कॉलेज प्रधान चंडीगढ़ भरत बागर, जिला प्रधान लीगल सेल एडवोकेट मदन जस्सल, पार्षद महेंद्र सिहाग, प्रवीण कुमार, चमन बासपुर, मामचंद शर्मा, सुखदेव सैनी एडवोकेट, सुभाष शर्मा एडवोकेट, नायब सिंह एडवोकेट, चाद राम नरवाल एडवोकेट, ऋतिक नैन, रोहित मलिक, सचिन सिहाग व अन्य नेताओं ने आज इंडियन नेशनल लोकदल को छोड़ने का एलान किया।

chat bot
आपका साथी