डंपिग ग्राउंड से मिलेगी आजादी, बायो रिमेडिएशन प्लांट शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बायो रिमेडिएशन प्लांट का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:16 AM (IST)
डंपिग ग्राउंड से मिलेगी आजादी, बायो रिमेडिएशन प्लांट शुरू
डंपिग ग्राउंड से मिलेगी आजादी, बायो रिमेडिएशन प्लांट शुरू

जासं, पंचकूला : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बायो रिमेडिएशन प्लांट का शुभारंभ किया। अब शहर के लोगों को सेक्टर-23 के डंपिंग ग्राउंड से जल्दी ही निजात मिल जाएगी। इस स्थान पर शीघ्र ही भव्य एवं सुंदर पार्क विकसित किया जाएगा। उन्होंने इलेक्ट्रिक बटन दबाकर प्लांट के कार्य को शुरू किया। उन्होंने कचरे को अलग करके खाद बनाने के कार्य का बारिकी से अवलोकन किया ओर बायो माइनिग के कार्य के सेग्रीगेशन, डिस्पोजल, बायो माइनिग के लाभ आदि बारे में जानकारी ली। उन्होंने निगम के अधिकारियों से कहा कि यह डंपिंग ग्राउंड घग्गर पार के सेक्टरों व पर्यावरण के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा था। इन सेक्टरों में रहने वाले लोग काफी समय से प्रभावित हो रहे थे। इसलिए सरकार ने यह प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किया है। गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में प्रतिदिन 150 टन सॉलिड वेस्ट जनरेट होने के कारण शहर में यह बहुत बड़ा कूड़े का ढेर बन गया। जिससे पंचकूला की अधिकांश आबादी प्रभावित हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से 85 प्रतिशत कूड़े का सही निस्पादन होगा और इससे निकलने वाले कूड़े से खुले एवं गहरे गड्ढों को भरा जा सकेगा। प्लांट में 30 से 50 प्रतिशत बड़े कार्बोनिक अंश ऑर्गेनिक खाद बनाई जाएगी तथा 30 से 40 प्रतिशत तक दहनशील अंश अलग अलग करके ईधन के लिए उपयोग में लाए जा जाएंगे। 10 प्रतिशत मैटिरियल ही किया जा सकेगा रिसाइकिल

इसमें केवल 10 प्रतिशत मैटिरियल ही रिसाइकिल किया जा सकेगा। यह कार्बेनिक अंश छोटी ओर अपक्ष समस्या की ओर अग्रसर हो जाते हैं। इसलिए जैविक अंश का उपयोग कम्पोजिग या बायोगैस उत्पादन के लिए आसानी से किया जा सकेगा। गुप्ता ने कहा कि जैविक अंश का उपयोग आरडीएफ वैकल्पिक एवं ग्रीन ईधन एवं रिसाइकिल के रूप में भी किया जा सकता है। इस प्रकार शहर में गड्ढे भरने के अलावा पौधों में भी इस जैविक खाद का प्रयोग आसानी से किया जा सकेगा। इस प्रकार नागरिकों को सॉलिड कूड़े से मुक्ति मिलेगी और जैविक खाद नागरिकों को उपयोग के लिए मिलेगी। यह रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त सचिव संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, जिला प्रधाना अजय शर्मा, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी