Guest lecturers के लिए बड़ी खुशखबरी, मानदेय में हुआ दोगुने से अधिक का इजाफा

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में लगे अतिथि लेक्चरर और एक्सटेंशन लेक्चरर को अब दोगुना से अधिक मानदेय मिलेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 11:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 08:27 AM (IST)
Guest lecturers के लिए बड़ी खुशखबरी, मानदेय में हुआ दोगुने से अधिक का इजाफा
Guest lecturers के लिए बड़ी खुशखबरी, मानदेय में हुआ दोगुने से अधिक का इजाफा

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में लगे अतिथि लेक्चरर और एक्सटेंशन लेक्चरर को अब दोगुना से अधिक मानदेय मिलेगा। प्रदेश में करीब दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर हैं जिन्हें अब हर महीने 25 हजार रुपये के बजाय 57 हजार 700 रुपये मिलेंगे। कच्चे कर्मचारियों के मानदेय में अभी तक की यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

इससे पहले फरवरी 2017 में एक्सटेंशन लेक्चरर की पांच दिन चली हड़ताल के बाद प्रदेश सरकार ने मानदेय में सात हजार रुपये का इजाफा किया था। तब 18 हजार के मानदेय को बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने 25 हजार रुपये कर दिया था।

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मानदेय में जबरदस्त इजाफा करते हुए कहा कि सरकार ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। समान काम समान वेतन को लागू करते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक्सटेंशन लेक्चरर्स के मानदेय में यह बढ़ोतरी की है। इससे सरकारी खजाने पर सालाना 81.27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

बता दें कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स लंबे समय से मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार पर दबाव बनाए हुए थे। इस दौरान कॉलेजों में सामूहिक अवकाश से लेकर काले रिबन बांधकर कक्षाएं लेने और सड़कों पर प्रदर्शन के दौर चले। बीते दिनों एक्सटेंशन लेक्चरर्स के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मुलाकात करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ ही स्कूलों के अतिथि अध्यापकों की तर्ज पर 58 साल की उम्र तक नौकरी सुरक्षित करने की मांग की थी। तब शिक्षा मंत्री ने मानदेय में इजाफा करने का भरोसा दिलाया जो अब पूरा हो गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी