Haryana Unlock 4.0 Guidelines: हरियाणा में सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला वापस

Haryana Unlock 4.0 Guidelines हरियाणा में अब सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद नहीं होंगे। केंद्र सरकार के फैसले के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 11:14 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 11:30 AM (IST)
Haryana Unlock 4.0 Guidelines: हरियाणा में सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला वापस
Haryana Unlock 4.0 Guidelines: हरियाणा में सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला वापस

जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Unlock 4.0 Guidelines: हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले के बाद सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला वापस ले लिया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा का कि अब केंद्र की गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार को ऐसा करने का अधिकार नहीं है। इसलिए यह फैसला वापस लिया गया है। 

अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन करने का अधिकार नहीं दिया है, इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापस लेे लिया गया हैै, इसलिए अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा।

केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा ।

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 30, 2020

इससे पहले, सरकार ने हरियाणा के सभी शहरों में बाजार शनिवार और रविवार को बंद रखने के बजाय सोमवार और मंगलवार को शॉपिंग मॉल व दुकानें बंद रखने का फैसला किया था। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने का फैसला किया गया था। शराब की दुकानें सातों दिन खुली रखने का फैसला था। इस फैसले का व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा था। 

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि एक सप्ताह में दो दिन दुकानें बंद करने से व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान होगा। इसे व्यापार मंडल किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। इस फैसले के विरोध में व्यापार मंडल डटकर विरोध करता हुआ सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने कहा था कि सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश में जगह-जगह सम्मेलन करके भारी भीड़ जुटाई जा रही है और 52 सीटर बसें व ऑटो फुल सवारी लेकर चल रहे हैं। क्या कोरोना सिर्फ व्यापारियों की दुकानों में ही फैलता है।

ये थे सरकार के निर्देश

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी विभागाध्यक्षों व जिला उपायुक्तों को आदेश जारी किए थे कि इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर प्रदेश सरकार ने 21 अगस्त को साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू किया था। इसके चलते पिछले सप्ताह शनिवार व रविवार को प्रदेश की सभी मार्केट, सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के कार्यालय बंद किए गए थे। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन कमेटी की अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने विभागीय फीडबैक के बाद शनिवार व रविवार के साप्ताहिक लॉकडाउन को वापस लेने के आदेश जारी किए थे।साथ ही शहरी क्षेत्रों में सोमवार व मंगलवार को दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए थे। हालांकि केंद्र की गाइडलाइन के बाद आज इन आदेशों को भी वापस ले लिया गया है। 

chat bot
आपका साथी