महाभारतकालीन इस शक्तिपीठ पर अब सरकार का होगा कब्‍जा, लेगी अपने अधीन

हरियाणाा सरकार श्री माता भीमेश्‍वरी मंदिर की व्‍यवस्‍था संभालने की तैयारी कर रही है। इससे यहां श्रद्धालुओं के लिए व्‍यवस्‍थाओं में सुधारने की उम्‍मीद है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:28 AM (IST)
महाभारतकालीन इस शक्तिपीठ पर अब सरकार का होगा कब्‍जा, लेगी अपने अधीन
महाभारतकालीन इस शक्तिपीठ पर अब सरकार का होगा कब्‍जा, लेगी अपने अधीन

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा का एक अौर प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल की व्‍यवस्‍था अब राज्‍य सरकार संभालेगी। हरियाणा सरकार झज्जर के बेरी में स्थित श्रीमाता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम) को अपने अधीन लेने वाली है। महाभारतकालीन इस शक्तिपीठ की बेहद मान्यता है और साल में दो बार यहां मेला लगता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस शक्तिपीठ के अधिग्रहण का निर्णय लिया जाएगा।

कैबिनेट की बैठक में हाेगा निर्णय, सरकार के अधीन आने से शक्तिपीठ में बढ़ेंगी सुविधाएं

स्थानीय निकाय विभाग ने मुख्यमंत्री को इस मंदिर की महत्ता से अवगत कराते हुए उसके अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है। इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और इसें मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। श्रीमाता भीमेश्वरी देवी मंदिर की अनूठी पहचान है। माता भीमेश्वरी देवी को माता बेरी वाली के नाम से जाना जाता है। प्रतिदिन यहां माता के दर्शन करने वालों की भीड़ देखने को मिलती है। नवरात्रों में यह भीड़ इतनी अधिक होती है कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

माता भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए वर्तमान में दो मुख्य स्थानों वाले मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक बाहर वाले मंदिर में तथा दोपहर से शाम तक भीतर वाले मंदिर में माता बेरी वाली के दर्शन किए जा सकते हैं। दोनों मंदिर में माता की मूर्ति एक ही होती है, जिसे विधि विधान से एक मंदिर से दूसरे मंदिर में ले जाया जाता है। माता भीमेश्वरी देवी महाभारत के योद्धा भीम की माता हैं।

ऐसी मान्यता है कि जब भीम को महाभारत युद्ध में शामिल होने धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र जाना पड़ा तो रास्ते में उनकी माता ने मूर्ति स्वरूप बेरी में रहने का आश्वासन दिया और साथ ही उन्हें यह भी विश्वास दिलाया कि वे युद्धभूमि में उनकी सहायता यहीं पर रहकर करेंगी। इसके बाद भीम ने कुरुक्षेत्र के युद्ध में माता बेरी वाली की कृपा से विजय हासिल की। हरियाणा सरकार द्वारा इस मंदिर को अपने अधीन ले लिए जाने के बाद यहां व्यवस्थागत सुधार हो सकेंगे तथा श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

अभी हरियाणा सरकार पंचकूला के श्री माता मनसा देवी मंदिर की व्‍यवस्‍था संभालती है। सरकार द्वारा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर की व्‍यवस्‍था संभालने से यहां श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में वृद्धि होने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी