बिजली पर सरकार का खेल, 28 पैसे प्रति यूनिट घटाकर 35 पैसे बढा़ए

हरियाणा में बिजली फिर महंगी हो गई है। हरियाणा सरकार ने पिछले महीने 28 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज (एफएसए) कम किया था आैर अब 35 पैसे प्र‍ति यूनिट की दर से रेट बढ़ा दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 07:07 PM (IST)
बिजली पर सरकार का खेल, 28 पैसे प्रति यूनिट घटाकर 35 पैसे बढा़ए
बिजली पर सरकार का खेल, 28 पैसे प्रति यूनिट घटाकर 35 पैसे बढा़ए

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में हर साल बिजली के रेट कम करने के सरकार के दावे के बीच बिजली कंपनियों ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी। यह बढ़ोतरी 25 पैसे से 35 पैसे प्रति यूनिट तक है। बिजली कंपनियों ने हालांकि पिछले माह 28 पैसे प्रति यूनिट की दर से फ्यूल सरचार्ज (एफएसए) कम किया था, लेकिन अब 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के बाद बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ गया है।

घरेलू उपभोक्‍ताओं को 25 से 35 फीसद प्रति यूनिट वृद्धि, उद्योगों के लिए 50 पैसे यूनिट महंगी हुई

इस बढ़ोतरी से बिजली उपभोक्ताओं पर करीब एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बिजली कंपनियों ने दावा किया है कि 250 यूनिट तक बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि 500 यूनिट तक 25 पैसे और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली पर 35 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ोतरी की गई है। उद्योगों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली के दाम बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें: फिल्‍म अभिनेत्री के सुसाइड मामले में सीएम ने की रिपोर्ट तलब

बिजली कंपनियों ने यह भी दावा किया है कि रात के समय सप्लाई होने वाली बिजली के दामों में 10 से 15 फीसद की कमी हुई है। मुख्यमंत्री ने पिछले साल बिजली के दाम कम करने का एलान करते हुए हर साल रेट में कमी का दावा किया था। उद्याेगों को मिलने वाली बिजली के दामों में भी दो रुपये यूनिट कमी की बात कही जा रही थी, लेकिन बिजली कंपनियों ने नया टैरिफ लागू कर दिया, जिससे उपभोक्ता सकते में हैैं।

बिजली कंपनियों का 2017-18 का टैरिफ प्लान

घरेलू कनेक्शन -

- नए टैरिफ में 2 किलोवाट कनेक्शन में 100 यूनिट तक कोई बदलाव नहीं।
- 150 यूनिट तक 4 रुपये 50 पैसे किए गए हैं।
- जो लोड फैक्टर पहले 120 रुपये प्रति किलोवाट था, अब 125 रुपये प्रति किलोवाट होगा।
- 151 से 250 यूनिट तक 5 रुपये की बजाय अब 5 रुपये 25 पैसे प्रति यूनिट रेट होगा।
- 251 से 500 यूनिट तक पहले 6 रुपये 5 पैसे थे, अब 6 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट हो गए।
- 501 से 800 यूनिट तक पहले 6 रुपये 75 पैसे थे, अब 7 रुपये 10 पैसे हो गए।
- 800 यूनिट से ज्यादा होने पर जहां पहले 6 रुपये 75 पैसे रेट था, अब बढ़कर सात रुपये 10 पैसे हो गया
- एमएमसी चार्ज 120 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: गोरी मेम के चक्‍कर में पड़ा हरियाणे का 'ताऊ', मोटी रकम गंवाई

व्यावसायिक कनेक्शन -

- व्यावसायिक कनेक्शन के 5 किलोवाट लोड पर पहलेे 6 रुपये 5 पैसे प्रति यूनिट रेट था, जो अब 6 रुपये 35 पैसे होगा।
- साथ ही प्रति मीटर एमएमसी चार्ज जो 250 रुपये था, वह भी चार्ज होगा।
- 5 किलोवाट से 20 किलोवाट तक पहले 6 रुपये 75 पैसे रेट था, जो अब 7 रुपये 5 पैसे होगा।
-एमएमसी चार्ज प्रति किलोवाट 235 रुपये किया गया।
- 20 किलोवाट से 50 किलोवाट तक 6 रुपये 15 पैसे की बजाय अब 6 रुपये 65 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे।
- साथ ही फिक्स चार्ज 170 से 160 रुपये कर दिया।
- 50 कलोवाट कनेक्शन पर 6 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट को बढ़ाकर 6 रुपये 95 पैसे किया गया।
- जो कनेक्शन हाई टेंशन लाइन से चलते हैं उनके रेट 6 रुपये 30 पैसे प्रति यूनिट होंगे।
- पब्लिक वाटर सप्लाई की बिजली को 6 रुपये 90 पैसे से बढ़ाकर 7 रुपये 35 पैसे किया।

chat bot
आपका साथी