Haryana corona virus news update: कोरोना संक्रमित 17 लोगों की मौत, 750 नए केस मिले

Haryana corona virus news update हरियाणा में गत दिवस 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 74 की हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 600 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 09:29 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 09:43 AM (IST)
Haryana corona virus news update: कोरोना संक्रमित 17 लोगों की मौत, 750 नए केस मिले
Haryana corona virus news update: कोरोना संक्रमित 17 लोगों की मौत, 750 नए केस मिले

जेएनएन, चंडीगढ़। कोरोना से जंग में शनिवार को पहली बार एक ही दिन में महामारी से जूझ रहे 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 की हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 600 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे हैं और 750 नए केस मिले। 61 लोगों को ऑक्सीजन और 13 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। फरीदाबाद में पांच, गुरुग्राम, रोहतक, रेवाड़ी और अंबाला में दो-दो तथा पलवल, सोनीपत, नूंह व फतेहाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

21 जिलों में 750 नए मामलों से संक्रमितों का ग्राफ 25 हजार 547 पर पहुंच गया है। इनमें से 19 हजार 318 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। पांच हजार 885 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 139, गुरुग्राम में 111, अंबाला में 96, रोहतक में 56, सोनीपत में 46, रेवाड़ी में 42, हिसार में 40, झज्जर में 39, पानीपत में 35, फतेहाबाद व करनाल में 21-21, पंचकूला में 20, जींद में 14, भिवानी में 11, नारनौल व कुरुक्षेत्र में चार-चार, यमुनानगर में दो तथा कैथल में एक संक्रमित मिला।

इसके साथ ही गुरुग्राम में 150, अंबाला में 108, फरीदाबाद में 80, रोहतक में 53, सोनीपत में 50, पलवल में 36, हिसार में 28, रेवाड़ी में 23, नारनौल में 18, झज्जर में 12, भिवानी में 10, पानीपत व नूंह में सात-सात, कुरुक्षेत्र और सिरसा में पांच-पांच तथा फतेहाबाद व पंचकूला में चार-चार मरीज ठीक होकर घर लौटे।

फिलहाल छह हजार 136 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.94, रिकवरी रेट 75.67 फीसद और मृत्युदर 1.35 फीसद पर पहुंच गई है। मामलों के दोगुने होने की अवधि 22 दिन है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर 17 हजार 220 की जांच की जा रही।

अब तक 344 की मौत

महामारी से प्रदेश में अभी तक 344 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 251 पुरुष और 93 महिला शामिल हैं। गुरुग्राम में 114, फरीदाबाद में 109, सोनीपत में 25, रोहतक में 18, पानीपत में 10, रेवाड़ी, अंबाला, पलवल व करनाल में आठ-आठ, हिसार में सात, भिवानी व झज्जर में पांच-पांच, जींद में चार, यमुनानगर व फतेहाबाद में दो-दो तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

शनिवार को संक्रमित : 750

शनिवार को मौत : 17

कुल संक्रमित : 25,547

अब तक स्वस्थ : 19,318

एक्टिव केस : 5,885

कुल मौत : 344

chat bot
आपका साथी