कांग्रेस नेताओं को अभी भी संगठन में बदलाव की उम्मीद, आलाकमान से संपर्क में जुटे दिग्गज

जींद उपचुनाव में हार को आधार बनाकर हरियाणा कांग्रेस के कई नेता अभी भी संगठन में बड़े बदलाव की उम्मीद लगाए हुए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 03 Mar 2019 09:00 PM (IST)
कांग्रेस नेताओं को अभी भी संगठन में बदलाव की उम्मीद, आलाकमान से संपर्क में जुटे दिग्गज
कांग्रेस नेताओं को अभी भी संगठन में बदलाव की उम्मीद, आलाकमान से संपर्क में जुटे दिग्गज

जेएनएन, नई दिल्ली/चंडीगढ़। जींद उपचुनाव में हार को आधार बनाकर हरियाणा कांग्रेस के कई नेता अभी भी संगठन में बड़े बदलाव की उम्मीद लगाए हुए हैं। इसके लिए दिल्ली में पार्टी आलाकमान से उनका संपर्क बना हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के समर्थक तो साफ तौर पर कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव होगा।

हुड्डा समर्थक 12 विधायक जींद उपचुनाव के बाद तीन बार पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद से मिल चुके हैं। इन विधायकों ने आजाद के समक्ष गुहार लगाई है कि बिना पूर्व सीएम हुड्डा को पार्टी कमान दिए राज्य में कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकती। हालांकि गुलाम नबी आजाद साफ तौर पर कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह का बदलाव करना पार्टी हित में नहीं होगा।

आजाद ने पिछले दिनों राज्य के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग चर्चा करके बिना बदलाव किए सभी नेताओं को एक मंच पर लाने का फार्मूला भी पूछा था। दिग्गज नेताओं की बजाए पार्टी समर्पित नेताओं ने आजाद को यह फार्मूला भी दिया था कि जिला व ब्लॉक स्तर पर लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए समितियां बना दी जाएं।

सूत्र बताते हैं कि आजाद के निर्देेश पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने जिला व ब्लॉक स्तर पर कमेटियां बनाने के लिए सभी प्रमुख नेताओं से जिलावार नेताओं के नाम भी ले लिए हैं। तंवर ने कुछ दिन पहले कमेटियों को भी अंतिम रूप दे दिया था, मगर बदलाव की उम्मीद लगाए नेताओं के समर्थक कह रहे हैं कि ये कमेटियां इसलिए घोषित नहीं की जा रही हैं कि आलाकमान ने बदलाव की मंजूरी दे दी है।

कुलदीप बिश्नोई और हुड्डा ही बदलाव के सबसे बड़े समर्थक

यूं तो राज्य कांग्रेस में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सबसे प्रभावी गुट है, मगर उनके साथ कई मौकों पर पूर्व सीएम भजनलाल के विधायक पुत्र कुलदीप बिश्नोई भी खड़े नजर आते हैं। बिश्नोई समर्थक कहते हैं कि आलाकमान कुलदीप को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाएगा। दिल्ली में इन्हीं नेताओं के समर्थक आलाकमान के नजदीकी बड़े नेताओं से लॉबिंग में जुटे हैं।

हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला सहित विधायक दल की नेता किरण चौधरी को बदलाव की जरा भी उम्मीद नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और रणदीप सुरजेवाला तो पूरी तरह एक होकर राज्य कांग्रेस में काम करने लगे हैं। बिश्नोई समर्थक बावजूद इसके मान रहे हैं कि अगले सप्ताह में राज्य कांग्रेस में बदलाव की घोषणा अवश्य हो जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी