हरियाणा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कई अहम फैसले, HTET परीक्षार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

हरियाणा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। विधानसभा सत्र 4 नवंबर को बुलाने पर सहमति बनने के साथ-साथ HTET परीक्षा केंद्र पर भी बड़ा फैसला लिया गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 07:56 AM (IST)
हरियाणा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कई अहम फैसले, HTET परीक्षार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत
हरियाणा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कई अहम फैसले, HTET परीक्षार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

जेएनएन, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा-जजपा सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार को हरियाणा भवन के कांफ्रेंस रूम में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सीएम के प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने भी हिस्सा लिया। बैठक में विधानसभा का सत्र 4 नवंबर को बुलाने पर सहमति बनी। मंत्रिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को सुझाव दिया कि 4 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया जाए।

विधानसभा सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके महामहिम राज्यपाल का संबोधन होगा और विधानसभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में एचटेेट की परीक्षा 50 किलोमीटर के दायरे मेें ही लिए जाने पर भी सहमति बनी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एचटेट की परीक्षा का जो मुद्दा था वह मंत्रिमंडल में पारित कर दिया गया। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई, इस पर बाद में विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में पराली जलाने से रोकने को लेकर भी चर्चा हुई। 

मंत्रिमंडल की बैठक के लिए पहुंचेे दुष्यंत। 

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। इस कमेटी में दोनों दलो भाजपा व जेजेपी के नेता शामिल होंगे। मंत्रिमंडल गठन पर सीएम ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी