नए सत्र में सरकारी कॉलजों में भी अब लगेंगी स्मार्ट क्लास

हरियाणा के 31 राजकीय महाविद्यालयों में दस-दस स्मार्ट कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। शिक्षा मंत्री के गृह जिले महेंद्रगढ़ में सर्वाधिक चार कालेज इसमें शामिल हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jun 2018 09:07 PM (IST)
नए सत्र में सरकारी कॉलजों में भी अब लगेंगी स्मार्ट क्लास
नए सत्र में सरकारी कॉलजों में भी अब लगेंगी स्मार्ट क्लास

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में अब पढ़ाई स्मार्ट होगी। योजना के पहले चरण में 14 जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में प्रदेश के 15 जिलों के 31 राजकीय महाविद्यालयों में दस-दस स्मार्ट कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। संबंधित कालेजों के प्रधानाचार्यों को अपने स्तर पर कालेज खुलने से पहले स्मार्ट क्लास के लिए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य संसाधनों का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है।

इनमें शिक्षा मंत्री के गृह जिले महेंद्रगढ़ के चार सरकारी कालेजों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। रेवाड़ी और चरखी दादरी सहित बाकी बचे सात जिलों के कालेजों में योजना के अगले चरण में स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

वर्तमान में चुनिंदा कालेजों में ही स्मार्ट कक्षाओं में छात्रों को आधुनिक तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 31 कालेजों के नाम फाइनल किए हैं जहां इसी सत्र से स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ज्योति अरोड़ा इसको लेकर चयनित कालेजों के प्रिंसिपल की मीटिंग भी ले चुकी हैं। सभी कालेजों को आवश्यक सामान की खरीद प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में पूरी करनी होगी ताकि नए सत्र में इन स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो सके।

इन जिलों में स्मार्ट कक्षाएं

जिला कॉलेजों की संख्या
अंबाला 1
भिवानी 2
फरीदाबाद 2
फतेहाबाद 1
गुरुग्राम 3
हिसार 3
जींद 3
झज्जर 2
करनाल 2
महेंद्रगढ़ 4
नूंह 1
पंचकूला 3
कैथल 1
रोहतक 2
सिरसा

1

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में बसेंगे चंडीगढ़ से बड़े पांच शानदार शहर, होंगी सभी तरह की सुविधाएं

chat bot
आपका साथी