मोरनी के ठंडोग क्षेत्र के 23 गांवों के लिए जल्द चलेगी सरकारी बस

ठंडोग व साथ बसे हुए गांवों को जल्द सरकारी बस की सुविधा मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:13 AM (IST)
मोरनी के ठंडोग क्षेत्र के 23 गांवों के लिए जल्द चलेगी सरकारी बस
मोरनी के ठंडोग क्षेत्र के 23 गांवों के लिए जल्द चलेगी सरकारी बस

संस, मोरनी : इलाके के मुख्य रोड से विपरीत दिशा में बसे हुए भोज नग्गल के ठंडोग व साथ बसे हुए गांवों को जल्द सरकारी बस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग हरियाणा के पंचकूला डिपो के निरीक्षक अश्वनी कुमार व उपनिरीक्षक विनोद ने स्टाफ व ड्राइवरों के साथ मंगलवार को ठंडोग रोड का सर्वे किया। शेरला से हरा घाट तक लगभग 23 गांवों के लोगों को इस बस के चलने से मोरनी व पंचकूला तक आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इन गांवों के ग्रामीण पिछले काफी समय से बस सेवा की मांग कर रहे थे लेकिन सड़क के अभाव में उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। छात्राएं अब समय से आएंगी घर

मोरनी व पंचकूला के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाली ठंडोग क्षेत्र की छात्राएं भी बस सेवा के बिना काफी समय से परेशान थी। इन छात्राओं को सुबह जल्दी घर से पैदल लगभग पांच किलोमीटर शेरला ताल से स्कूल व कॉलेज के लिए बस मिलती थी। बहुत से गांवों की मोरनी बहुतकनीकी संस्थान में पढ़ाई करने वाली छात्राएं रात को लेट तक घर पहुंचती थी। इन छात्राओं को बस सेवा शुरू होने से काफी लाभ होगा। लोगों ने की थी मांग

बस सेवा बहाल करवाने के लिए जेजीपी नेता बलदेव राणा गवाही व राजीटीकरी पंचायत के सरपंच वीरेंद्र राणा ग्रामीणों को साथ लेकर परिवहन मंत्री के निजी सचिव हरिश गोंबर से मिले थे। उन्होंने विभाग के जीएम रविन्द्र पाठक को जल्द ठंडोग रोड का सर्वे करवाकर बस चलाने के लिए कहा था। लोगों ने जताया आभार

सेवा शुरू करने पर बलदेव गवाही, वीरेंद्र सिंह सहित धारला के सरपंच सुरेश राणा, भूपेंद्र हथिया, प्रीतम हथिया, अजीत सिंह, नरेश राणा, भीम सिंह, खुशहाल सिंह, कुलदीप सिंह व प्रवीण कुमार आदि ने परिवहन विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी