हरियाणा में कॉलेज छात्राएं 150 किमी तक कर सकेंगी मुफ्त सफर

हरियाणा में छात्राओं को मुफ्त यात्रा सुविधा का दायरा बढ़ा दिया गया है। सीएम ने बस पास का दायरा 60 किमी से बढ़ाकर डेढ़ सौ करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 06:30 PM (IST)
हरियाणा में कॉलेज छात्राएं 150 किमी तक कर सकेंगी मुफ्त सफर
हरियाणा में कॉलेज छात्राएं 150 किमी तक कर सकेंगी मुफ्त सफर

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा की विभिन्न यूनिवर्सिटी तथा व्यावसायिक कॉलेजों की छात्राएं अब 150 किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकेंगी। उनके बस पास का दायरा 60 किमी से बढ़ाकर डेढ़ सौ करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगा दी है। इससे सरकारी खजाने पर हर साल 7.68 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जबकि दो लाख से अधिक छात्राओं को लाभ होगा।

परिवहन विभाग द्वारा वर्तमान में करीब सौ मार्गों पर केवल छात्राओं को घर से शिक्षण संस्थान तक लाने-ले जाने के लिए बसें चला रखी हैं। छात्राओं को यह सुविधा मुहैया कराने पर 90 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: राजकुमार सैनी के फिर बागी तेवर, कहा- भाजपा का गुलाम नही

chat bot
आपका साथी