एनसीआर के बाद अब हरियाणा के तीनों कोनों में घूमेगा हुड्डा का रथ

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घूमता रहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रथ अब अगले तीन चरणों में दूसरे जिलों को नापेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 08:53 PM (IST)
एनसीआर के बाद अब हरियाणा के तीनों कोनों में घूमेगा हुड्डा का रथ
एनसीआर के बाद अब हरियाणा के तीनों कोनों में घूमेगा हुड्डा का रथ

जेएनएन, चंडीगढ़। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घूमता रहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रथ अब अगले तीन चरणों में दूसरे जिलों को नापेगा। चौथे चरण में 22 जुलाई को फतेहाबाद के टोहाना पहुंच रही जनक्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए हुड्डा समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया है। पांचवें और छठे चरण में पूर्व सीएम का रथ महेंद्रगढ़ और यमुनानगर पहुंचेगा जो कि एनसीआर से बाहर ही पड़ते हैं। 

पलवल के होडल, फिर पानीपत के समालखा और फिर मेवात में तीन दिन तक चली जनक्रांति यात्रा की तर्ज पर चौथे चरण की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद कर फतेहाबाद जिले से लगते क्षेत्रों में डेरा डाल देंगे। वे 13 जुलाई को बरवाला, 14 को उकलाना, 15 को नारनौंद व हांसी और 16 को रतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभाएं कर रैली का न्योता देंगे। इसके बाद 17 जुलाई को डबवाली, 18 को रानिया, 19 को टोहाना और 20 को जींद में कार्यकर्ता सम्मेलन रखे गए हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रघुबीर सिंह कादयान को यात्रा के चौथे दौर का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ गीता भुक्कल, पूर्व सांसद शादीलाल बत्रा, पूर्व मंत्री  सतपाल सांगवान को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायकों में आनंद सिंह दांगी जुलाना व नारनौंद, जयतीर्थ दहिया बरवाला, जयवीर वाल्मीकि तथा पूर्व विधायक संत कुमार उचाना में कमान संभालेंगे।

विधायक जगबीर सिंह मलिक व श्रीकृष्ण हुड्डा को नरवाना तथा सफीदों, शकुंतला खटक व जयदीप धनखड़ को उकलाना, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा को रतिया, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा को हिसार, भीमसेन मेहता को फतेहाबाद से टोहाना रैली के लिये भीड़ जुटाने का काम सौंपा गया है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने एमएसपी के मुद्दे पर पीएम मोदी व कृषि मंत्री को दी खुली बहस की चुनौती

chat bot
आपका साथी