चुनावी मौसम में धरने-प्रदर्शन आम, जायज मागें पूरी करेंगे

कई कर्मचारी संगठन अपनी मागों को लेकर धरने-प्रदर्शन करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 06:40 AM (IST)
चुनावी मौसम में धरने-प्रदर्शन आम, जायज मागें पूरी करेंगे
चुनावी मौसम में धरने-प्रदर्शन आम, जायज मागें पूरी करेंगे

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव के समय कई कर्मचारी संगठन अपनी मागों को लेकर धरने-प्रदर्शन करते हैं। यह अब आम बात हो चुकी है लेकिन जिनकी मागें जायज हैं, उन्हें सरकार द्वारा समय-समय पर पूरा किया जाता है। धरने प्रदर्शन जल्द ही समाप्त हो जाएंगे। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ठेकेदारों को पेमेंट करने के लिए वित्त विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। एक किस्त विभाग की ओर से बोर्ड को भेज दी गई है। जल्द ही ठेकेदारों को उनकी पूरी पेमेंट कर दी जाएगी। मनोहर लाल शुक्रवार को पंचकूला में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में तीन सरकारी व 19 निजी मेडिकल कॉलेज चल रहे या बन चुके हैं। एमबीबीएस की 1450 सीटों पर एडमिशन

सीएम ने कहा कि 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें प्रदेश में थी। अब इस साल बढ़ाकर 1450 हो गई हैं। वर्ष 2019-20 में एमबीबीएस की 1450 सीटों पर दाखिला हुआ है। हरियाणा में जब एमबीबीएस की 2000 सीटें होगी तो वह एक आदर्श स्थिति होगी। प्रदेश में अभी 27 हजार चिकित्सकों की जरूरत

मनोहर लाल के अनुसार राज्य में लगभग 27 हजार चिकित्सकों की आवश्यकता है और इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। पंचकूला के श्रीमाता मनसा देवी परिसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान स्थापित हो रहा है। 10 प्रतिशत छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर

मनोहर लाल ने बताया कि गाव पट्टीकरा जिला महेंद्रगढ़ में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल स्थापित किया गया है। नेशनल आयुष मिशन के अंतर्गत गाव अकेड़ा जिला नूंह में नया राजकीय यूनानी कॉलेज एवं अस्पताल खोला जा रहा है। प्रदेश में 10 प्रतिशत छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की तिथि 31 दिसंबर 2019 तक कर दी गई है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में जो छोटे मकान बनेंगे, उनके नक्शे भी पास करवाने होंगे। यह नक्शे आर्किटेक्ट से अप्रूवड नक्शे होंगे और छोटे मकानों के लिए यह बिल्कुल फ्री दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी