Coronavirus news update: हरियाणा में रिकार्ड 2783 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार के पार

हरियाणा में 2783 रिकार्ड नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार को पार कर गया। शनिवार को 2188 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे तो 24 मरीज कोरोना की जंग हार गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 09:36 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 09:37 AM (IST)
Coronavirus news update: हरियाणा में रिकार्ड 2783 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार के पार
Coronavirus news update: हरियाणा में रिकार्ड 2783 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार के पार

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकार्ड को छू रहे हैंं। पिछले 24 घंटों में 2783 रिकार्ड नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार को पार कर गया। पिछले 12 दिनों में रिकार्ड 19 हजार 321 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि जिस तेजी से संक्रमण की दर बढ़ रही है, उसी तेजी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

शनिवार को 2188 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे तो 24 मरीज कोरोना की जंग हार गए। 322 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 280 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 42 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

हरियाणा में अभी तक 91 हजार 115 मामले सामने आए हैं। इसमें से 70 हजार 713 मरीज ठीक हो चुके हैं और 19 हजार 446 केस एक्टिव हैं। शनिवार को गुरुग्राम में 326, फरीदाबाद में 278, करनाल में 272, हिसार में 213, अंबाला में 197, पंचकूला व पानीपत में 178-178, जींद में 174, कुरुक्षेत्र में 173, सोनीपत में 165, सिरसा में 131, रोहतक में 77, रेवाड़ी में 68, यमुनानगर में 61, झज्जर में 56, नारनौल में 55, फतेहाबाद में 48, पलवल में 40, कैथल में 39, भिवानी में 30, नूंह में 16 तथा चरखी दादरी में आठ संक्रमित मिले।

करनाल में 400, गुरुग्राम में 196, फरीदाबाद में 195, पंचकूला में 157, जींद में 141, कुरुक्षेत्र में 140, अंबाला में 113, सोनीपत में 112, हिसार में 105, पानीपत में 103, यमुनानगर में 89, रोहतक में 74, कैथल में 62, नारनौल में 60, रेवाड़ी में 59, पलवल में 43, फतेहाबाद में 35, नूंह में 28, झज्जर में 27, भिवानी में 25, सिरसा में 21 तथा चरखी दादरी में तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे। करनाल में पांच, फरीदाबाद व अंबाला में तीन - तीन, गुरुग्राम, हिसार, सिरसा व यमुनानगर में दो - दो तथा रोहतक, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व कैथल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

छह हजार 873 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.26 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.61 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 29 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 57 हजार 659 पर पहुंच गया है। कोरोना से 956 (पुरुष 672 व महिला 284) मौतों से मृत्युदर 1.05 फीसद पर पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी