CM बोले- हरियाणा में बनेगा हर परिवार का पहचान पत्र, 28 लाख परिवारों का डाटा तैयार

हरियाणा विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आधार ने व्यक्ति को एक नई पहचान दी है। इससे विवाद खत्म हुए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 26 Feb 2019 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 04:36 PM (IST)
CM बोले- हरियाणा में बनेगा हर परिवार का पहचान पत्र, 28 लाख परिवारों का डाटा तैयार
CM बोले- हरियाणा में बनेगा हर परिवार का पहचान पत्र, 28 लाख परिवारों का डाटा तैयार

जेएनएन,चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आधार ने व्यक्ति को एक नई पहचान दी है। इससे विवाद खत्म हुए हैं। अभी तक व्यक्ति की पहचान थी अब हर परिवार का पहचान पत्र बनेगा। व्यवसाय, कितने सदस्य, आय सहित अन्य जानकारियों इसमें होंगी। 28 लाख परिवारों का डाटा तैयार हो चुका है। 52 से 55 लाख परिवारों का डाटा 31 मार्च तक तैयार हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एेसे परिवारों की चिंता है जो सामान्य से कमजोर हैं। सरकार किसान, श्रमिक, कारीगर वर्ग के हितों के लिए काम कर रही है। जिनकी आय 15 हजार मासिक से कम है व 5 एकड़ से कम जमीन है उन्हें 500 रुपये महीने दिया जाएगा।

वहीं, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुभाष सुधा ने सवाल किया कि क्या सरकार ने थानेसर शहर के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने के लिए वर्ष 2019, 20 के बजट सत्र में कोई प्रावधान किया गया है। इस पर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि स्कूल में सुबह और शाम दोनों क्लास लगती हैं और सरकार ने नई बिल्डिंग बनाने के लिए वर्ष 2019 के बजट में प्रावधान किया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी