सीबीआइ साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में चालान दाखिल करने की तैयारी में

राम रहीम द्वारा 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के केस में सीबीआइ जांच की कंपलीट रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 26 Oct 2017 08:33 AM (IST)
सीबीआइ साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में चालान दाखिल करने की तैयारी में
सीबीआइ साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में चालान दाखिल करने की तैयारी में

जेएनएन, चंडीगढ़। ईश्वर से मिलाने के नाम पर डेराप्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के केस में सीबीआइ जांच की कंपलीट रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है। बुधवार को हाईकोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते हुए सीबीआइ ने यह जानकारी दी। हाईकोर्ट ने इसपर सीबीआइ से कहा कि वह अगली सुनवाई से पहले कंपलीट और अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दे।

बता दें कि डेरे में नपुंसक बनाए गए एक साधु की याचिका पर हाई कोर्ट सीबीआइ को जांच के लिए यह केस सौंप दिया था। सीबीआइ जांच आरंभ की तो साधु ने मांग की कि जांच हाई कोर्ट की हाईकोर्ट निगरानी में हो, जिससे उसके प्रभावित होने की आशंका न हो। तब से हाईकोर्ट जांच की निगरानी कर रहा है और स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर रही है।

यह भी पढ़ें: हाइवे पर पलटा डीजल टैंकर, लोग लूट ले गए 30 हजार लीटर तेल

बुधवार को भी सीबीआई जांच की स्टेटस रिपोर्ट लेकर हाईकोर्ट पहुंची थी। हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट लेने से इनकार करते हुए कहा कि कंपलीट रिपोर्ट क्यों नहीं तैयार की जा रही है। इसपर सीबीआइ ने बताया कि कंपलीट रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: ह‍रियाणा में किसानों को तोहफा, सीएम ने गन्‍ने के रेट में वृद्धि किया ऐलान

chat bot
आपका साथी