केपी सिंह की जगह अब बीएस संधू होंगे हरियाणा के डीजीपी

1984 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी बीएस संधू प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। सरकार ने पांच अन्य आइपीएस व एक एचपीएस अफसर का भी तबादला किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 11:32 AM (IST)
केपी सिंह की जगह अब बीएस संधू होंगे हरियाणा के डीजीपी
केपी सिंह की जगह अब बीएस संधू होंगे हरियाणा के डीजीपी

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस महानिदेशक डॉ. केपी सिंह का कड़ा फैसला लिया है। ढ़ाई साल की सरकार में केपी सिंह तीसरे डीजीपी हैं, जिन्हें बदला गया है। अब 1984 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी बीएस संधू प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। सरकार ने पांच अन्य आइपीएस व एक एचपीएस अफसर का भी तबादला किया है।

बीएस संधू हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन पद पर तैनात थे। वहीं, डीजीपी पद से हटाने के बाद डॉ. केपी सिंह को पुलिस महानिदेशक, कारागार नियुक्त किया गया है। गृह रक्षी बल के कमांडेंट जनरल और सिविल डिफेंस (एच) के निदेशक के. सेल्वराज को रेलवे का पुलिस महानिदेशक और ओएसडी रूल्स, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला लगाया गया है।

ओएसडी रूल्स, पुलिस मुख्यालय, पंचकूला के पुलिस महानिदेशक डॉ. राजवंत पाल सिंह को को गृह रक्षी बल का कमांडेंट जनरल और सिविल डिफेंस (एच) का निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र से आए व नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे पीआर देओ को हरियाणा पुलिस आवास निगम, पंचकूला का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। एडीजीपी, सीपीटी एंड आर और कम्युनिटी पुलिसिंग भौंडसी, देशराज सिंह को सुनारिया परिसर का एडीजीपी नियुक्त किया गया है। रेलवे, अंबाला के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा राज्य अपराध ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: श्रमिकों और निर्माण मजदूरों पर मेहरबान हुई सरकार, कई योजनाओं में होगा फायदा

chat bot
आपका साथी