भाजपा ने दिया अपनी सहयोगी पार्टी जजपा को झटका, हरियाणा में बहाल नहीं होगी पुरानी पेंशन स्कीम

हरियाणा में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया जाएगा। कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे थे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 09:02 AM (IST)
भाजपा ने दिया अपनी सहयोगी पार्टी जजपा को झटका, हरियाणा में बहाल नहीं होगी पुरानी पेंशन स्कीम
भाजपा ने दिया अपनी सहयोगी पार्टी जजपा को झटका, हरियाणा में बहाल नहीं होगी पुरानी पेंशन स्कीम

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया जाएगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैैं। हरियाणा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने से साफ इन्कार कर दिया है।

हरियाणा सरकार के इस फैसले को भाजपा की गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जजपा संयोजक दुष्यंत चौटाला ने घोषणा-पत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान किया था। केंद्र की यूपीए सरकार के समय देशभर में पेंशन योजना को बंद करके न्यू पेंशन स्कीम शुरू की गई थी। कर्मचारी शुरू से ही इसका विरोध करते आ रहे हैं।

सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा से इस मांग को पूरा करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को ज्ञापन भी दिए थे। वीरवार को हरियाणा विधानसभा में डबवाली के कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सवाल उठाया। इसके जवाब में सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का किसी तरह का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा का कहना है कि कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला केंद्र के स्तर पर होना है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास कर भेजने को भी राजी नहीं है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी