कांग्रेस में बगावत के सुर तेज, कुमारी सैलजा पर भड़कीं अंजलि बंसल

पंचकूला कांग्रेस में बगावत खुलकर शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 06:37 AM (IST)
कांग्रेस में बगावत के सुर तेज, कुमारी सैलजा पर भड़कीं अंजलि बंसल
कांग्रेस में बगावत के सुर तेज, कुमारी सैलजा पर भड़कीं अंजलि बंसल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पंचकूला कांग्रेस में बगावत खुलकर शुरू हो गई है। हरियाणा महिला कांग्रेस की महासचिव अंजलि डीके बंसल ने उन्हें पंचकूला विधानसभा से पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर टिकट कटवाने के आरोप लगाए हैं। अंजलि बंसल ने कहा कि कुमारी सैलजा ने जान-बूझकर उनका टिकट कटवाया है जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जीजान से मदद की थी। अंजलि बंसल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण अग्रवाल नन्हा ने कहा कि उनका टिकट महज इसलिए काट दिया गया क्योंकि उनका नाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर के समर्थक के तौर पर जोड़ा जा रहा था, जबकि वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ न होकर आलाकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बैठाए गए व्यक्ति के साथ थे। अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष हाईकमान ने ही बनाया था। ऐसे में अगर उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया तो इसमें उनका क्या कसूर है। स्क्रीनिग कमेटियां बंद एसी के कमरों में बैठकर टिकटें फाइनल करती हैं, इन नेताओं ने कभी ग्राउंड स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखा जोकि निदनीय है। समर्थकों पर छोड़ा फैसला

अंजलि बंसल ने कहा कि उन्होंने तो कांग्रेस की नीतियों के अनुसार ही काम किया। अब ऐसे में वह अपनी टिकट काटे जाने पर अपने समर्थकों को क्या जवाब दें जिन्होंने पिछले पांच साल में उनके साथ जीजान से मेहनत की और जो यह मानकर चल रहे थे कि इस बार अंजलि बंसल को पक्का टिकट मिलेगा। रविवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर उनकी राय मांगी थी कि अब उन्हें आगे क्या करना है। वह अपने समर्थकों पर फैसला छोड़ चुके हैं, वे जो भी फैसला करेंगे मैं उनका सम्मान करूंगी। कृष्ण नन्हा ने कहा कि वह पहले भी चंद्रमोहन का विरोध कर चुके हैं और अब भी करेंगे क्योंकि वह सबसे पुराने कांग्रेसी हैं और चंद्रमोहन तो यहां से पार्टी छोड़ने के बाद नलवा हलके से चुनाव लड़ा है तो उनका कोई हक नहीं बनता था। वह चंद्रमोहन के खिलाफ वोट करेंगे और उनके लिए वोट मांगने भी नहीं जाएंगे। चंद्रमोहन से कोई नाराजगी नहीं, वे मेरे बडे़ भाई

अंजलि डीके बंसल ने कहा कि चंद्रमोहन उनके बड़े भाई के समान हैं और वो भी उन्हें डीके बंसल की पत्नी होने के नाते पूरा सम्मान देती हैं। वह कांग्रेसी होने के नाते कांग्रेस को वोट तो देंगी परंतु उनके लिए वोट मांगने कहीं नहीं जाएंगी। कांग्रेस आलाकमान का यह फैसला गलत है, उनकी चंद्रमोहन से कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि चंद्रमोहन तो खुद कालका से वोट टिकट मांग रहे थे। मौके पर राज गर्ग, नरेंद्र गर्ग, नरेश कुंडी, राजेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र राणा , संजीव राणा, मुस्ताक अली, लाभ सिंह, विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी