पति-पत्नी का शव परिजनों को सौंपा

पिंजौर-नालागढ़ पर गत शाम हुए सड़क हादसे में मारे गए पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। मामले के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम गाव चरनिया के पास हुए सड़क हादसे में गाव मल्लाह निवासी ज्ञानचंद व उसकी पत्नी मीरा की मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 03:00 AM (IST)
पति-पत्नी का शव परिजनों को सौंपा
पति-पत्नी का शव परिजनों को सौंपा

संवाद सहयोगी, पिंजौर : पिंजौर-नालागढ़ पर गत शाम हुए सड़क हादसे में मारे गए पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। मामले के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम गाव चरनिया के पास हुए सड़क हादसे में गाव मल्लाह निवासी ज्ञानचंद व उसकी पत्नी मीरा की मौत हो गई थी। पुलिस ने बुधवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। प्रवीण ने बताया कि मंगलवार को ही पुलिस ने हादसे के तुरत बाद ही आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम को उक्त राजमार्ग पर स्थित गाव चरनिया के पास एक मैक्सी कैब (छोटा हाथी) व बस की आमने सामने भिडं़त हो गई थी। हादसे में मैक्सी कैब में बैठे 8 लोग घायल हो गए थे, जबकी मैक्सी कैब चालक ज्ञानचंद की मौके पर ही मौत हो गई थी। मैक्सी कैब में बैठे सभी लोग एक ही परिवार के थे व अपनी बेटी के बच्चे के जन्मदिन में शरीक होने बरोटीवाला के पास स्थित किसी गाव में जा रहे थे। वहीं थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी