हरियाणा में 24 घंटे में 28 काेरोना मरीजों की मौत, 2691 और संक्रमित मिले, 2272 हुए ठीक

हरियाणा में कोराेना मरीजों की मौत का‍ सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 28 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 2691 लोग कोरोना संक्रमित हुए और 2272 ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:49 AM (IST)
हरियाणा में 24 घंटे में  28 काेरोना मरीजों की मौत,  2691 और संक्रमित मिले, 2272 हुए ठीक
हरियाणा में 24 घंटे में 28 काेरोना मरीजों की मौत, 2691 और संक्रमित मिले, 2272 हुए ठीक

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना काबू में नहीं आ रहा है और काेरोना मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 28 कोरोना मरीजाें की मौत हो गई। इस दौरान 2691 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई और 2272 मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हुए।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। गुरुग्राम व फरीदाबाद में करीब पांच हजार एक्टिव केस हैं, जबकि पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 21 हजार 682 पर पहुंच गई है। इससे पॉजिटिव रेट में 0.5 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और दोगुने मामलों की अवधि 27 की बजाय 26 दिन पर पहुंच गई है।

गुरुग्राम में 360, फरीदाबाद में 290, अंबाला में 220 मरीज मिले

पिछले 24 घंटों में 2691 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या एक लाख 8 हजार 952 पर पहुंच गई है, जबकि 2272 मरीज ठीक होकर घर लौटे। इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 86 हजार 150 पर पहुंच गया है। 28 संक्रमित कोरोना की जंग हार गए और 389 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पंचकूला में पांच और गुरुग्राम व अंबाला में तीन-तीन मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 360, फरीदाबाद में 290, अंबाला में 220, पानीपत में 164, पंचकूला में 162, हिसार में 151, सोनीपत में 149, रोहतक में 147, करनाल व कुरुक्षेत्र में 119-119, सिरसा में 118, रेवाड़ी में 101, जींद में 96, कैथल में 91, नारनौल में 79, फतेहाबाद में 77, यमुनानगर में 69, भिवानी में 61, पलवल में 43, झज्जर में 42, चरखी दादरी में 20 तथा नूंह में 13 संक्रमित मिले।

गुरुग्राम में 331, फरीदाबाद में 276, करनाल में 231, सोनीपत में 175, अंबाला में 140, यमुनानगर में 136, कुरुक्षेत्र में 120, रेवाड़ी में 99, पानीपत में 96, हिसार में 95, रोहतक में 89, सिरसा में 87, पलवल में 66, कैथल में 61, भिवानी में 60, पंचकूला में 58, नारनौल में 57, झज्जर में 48, फतेहाबाद में 33 तथा नूंह में 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे। पंचकूला में पांच, गुरुग्राम व अंबाला में तीन - तीन, फरीदाबाद, रोहतक, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, यमुनानगर व जींद में दो - दो तथा पानीपत, हिसार व भिवानी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

फिलहाल छह हजार 511 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। पॉजिटिव रेट 6.62 फीसद, रिकवरी रेट 79.04 फीसद और मृत्युदर 1.03 फीसद पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख लोगों पर 65 हजार 147 की जांच की जा रही है। कोरोना से 1120 लोगों की मौत हुई है जिनमे 778 पुरुष व 342 महिला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की महिला IAS अफसर काे त्रिपुरा बुलाने पर अड़ी वहां की सरकार, जानें क्‍या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: पंजाब के इस शख्‍स के पास है धर्मेंद्र की अनमोल धरोहर, किसी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं

यह भी पढ़ें: रुक जाना न कहीं हार के: 10 लाख पैकेज की जाॅब छाेड़ी, पकाैड़े व दूध बेच रहे हैं हरियाणा के प्रदीप


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी