हरियाणा में काेरोना से 25 और लोगों की मौत, 1188 नए संक्रमित मिले, 1542 मरीज हुए ठीक

हरियाणा मेें कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही नए संक्रमित मरीजों की भी पुष्टि हाे रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 25 लोगों की काेरोना से मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 10:16 AM (IST)
हरियाणा में काेरोना से 25 और लोगों की मौत, 1188 नए संक्रमित मिले, 1542 मरीज हुए ठीक
हरियाणा में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़ने के साथ ही नए मरीज भी सामने आ रहे हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। राज्‍य में कोरोना से लोगों की मौत के साथ नए संक्रमित मरीजों की भी पुष्टि हो रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान काेरोना के 1188 नए मरीज मिले। इस दौरान 1542 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी और ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हुए। पिछले 24 घंटे में हरियाणा में 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 290 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 250 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 40 वेंटिलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में 277, फरीदाबाद में 134, हिसार में 116, पंचकूला में 70, रेवाड़ी में 61, रोहतक में 58, सोनीपत में 55, कुरुक्षेत्र में 51, अंबाला में 50, सिरसा में 48, करनाल में 43, भिवानी में 39, झज्जर में 38, नारनौल में 36, यमुनानगर में 28, पानीपत में 26, पलवल में 23, जींद में 19, कैथल में 10, चरखी दादरी में चार तथा नूंह में दो संक्रमित मिले।

इसके साथ ही गुरुग्राम में 257, फरीदाबाद में 198, रोहतक में 147, करनाल में 142, अंबाला व हिसार में 114-114, सोनीपत में 95, रेवाड़ी में 74, पंचकूला में 62, यमुनानगर में 60, सिरसा में 57, झज्जर में 54, कुरुक्षेत्र में 53, पलवल में 33, कैथल में 31, चरखी दादरी में 29, भिवानी में 18 तथा नूंह में चार मरीज ठीक होकर घर लौटे। पंचकूला, हिसार व जींद में चार - चार, सिरसा व यमुनानगर में तीन - तीन, अंबाला व रोहतक में दो - दो तथा गुरुग्राम, रेवाड़ी व पानीपत में एक - एक मरीज ने दम तोड़ा। कोरोना से अभी तक एक हजार पुरुष व 450 महिलाओं की मौत हुई है।

-----

कोरोना मीटर

कुल केस / 24 घंटे में, 1.32 लाख/ 1,188

सक्रिय केस/ 24 घंटे में, 12,868/-379

स्वस्थ हुए / 24 घंटे में, 1.18 लाख/ 1,542

कुल मौतें / 24 घंटे में, 1,450 / 25

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में, 19.99 लाख/ 25,657 । 

chat bot
आपका साथी